ODI: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025

By Dhanarekha | Updated: September 10, 2025 • 3:58 PM

न्यूजीलैंड टीम का ऐलान

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने आगामी महिला वनडे वर्ल्ड(ODI) कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। यह टूर्नामेंट 30 सितंबर से भारत और श्रीलंका(Sri Lanka) में खेला जाएगा। टीम की कमान अनुभवी ऑलराउंडर सोफी डिवाइन को सौंपी गई है, जिन्होंने हाल ही में न्यूजीलैंड को 2024 का महिला टी-20 वर्ल्ड कप खिताब जिताया था। टीम में सबसे चौंकाने वाला नाम 22 वर्षीय बाएं हाथ की स्पिनर फ्लोरा डेवोनशायर का है, जिन्हें पहली बार टीम में शामिल किया गया है, जबकि उन्होंने अभी तक अपना वनडे डेब्यू नहीं किया है

अनुभवी खिलाड़ियों को बाहर रखने का मुश्किल फैसला

टीम चयन के दौरान कुछ कठिन फैसले लिए गए, जिनमें से एक था फ्रेन जोंस(Fran Jones) को बाहर रखना, जो 2024 की टी-20 वर्ल्ड कप(ODI) विजेता टीम का हिस्सा थीं। टीम के हेड कोच बेन सॉयर ने इस फैसले को समझाते हुए कहा कि जब एक ही स्थान के लिए कई मजबूत विकल्प होते हैं, तो ऐसे मुश्किल फैसले लेने पड़ते हैं। उन्होंने बताया कि फ्लोरा और फ्रेन के बीच चयन करना एक कठिन चुनौती थी। इसके अलावा, पोली इंग्लिस, बेला जेम्स और ब्री इलिंग जैसे खिलाड़ियों को भी टीम में जगह मिली है, जिनके पास वनडे फॉर्मेट में ज्यादा अनुभव नहीं है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मुकाबला और तैयारी

न्यूजीलैंड की टीम 13 सितंबर को यूएई के लिए रवाना होगी, जहां वह वर्ल्ड कप की तैयारियों को अंतिम रूप देगी। वहां उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलने का मौका मिलेगा, जिसके बाद वे भारत के लिए प्रस्थान करेंगी। वर्ल्ड कप(ODI) में न्यूजीलैंड का पहला मुकाबला 1 अक्टूबर को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा। यह मैच दोनों टीमों के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगा।

न्यूजीलैंड की महिला वनडे वर्ल्ड कप टीम की कप्तान कौन हैं?

महिला वनडे वर्ल्ड कप(ODI) टीम की कप्तान सोफी डिवाइन हैं।

टीम अपना पहला वर्ल्ड कप मैच किस टीम के खिलाफ और कहाँ खेलेगी?

न्यूजीलैंड की टीम अपना पहला वर्ल्ड कप(ODI) मैच 1 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेलेगी।

अन्य पढें:

# Paper Hindi News #Google News in Hindi #Hindi News Paper cricket FloraDevonshire NZWvsAUSW ODIWorldCup2025 SophieDevine WomensCricket WomensWorldCup