Sports : पाकिस्तान के आसिफ अली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा

By Anuj Kumar | Updated: September 2, 2025 • 12:53 PM

लाहौर । पाकिस्तान के बल्लेबाज आसिफ अली (Bollers Asif Ali) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने यह फैसला तब लिया जब उन्हें एशिया कप के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया। टीम से बाहर किए जाने से नाराज आसिफ ने अचानक यह बड़ा कदम उठाया।

पाकिस्तान के लिए खेले 79 मैच

आसिफ अली ने पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से 21 एकदिवसीय और 58 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। इस दौरान उन्होंने बल्लेबाजी के साथ-साथ कई बार मैच विनर प्रदर्शन भी किया। हालांकि, अपने करियर में वह लगातार टीम में जगह पक्की नहीं कर पाए।

विवादों से भी रहा नाता

आसिफ का नाम विवादों से भी जुड़ा रहा। एशिया कप (Asia Cup) 2022 में उनका एक बड़ा विवाद सामने आया था, जब अफगानिस्तान के गेंदबाज फरीद मलिक के साथ झगड़े में वह बल्ला लेकर उन पर दौड़ पड़े थे। इस घटना के बाद उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई भी हुई थी।

संन्यास की घोषणा पर भावुक बयान

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करते हुए आसिफ अली ने कहा, “पाक जर्सी पहनना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है। क्रिकेट के मैदान पर अपने देश की सेवा करना मेरे लिए सबसे गर्व का पल रहा है। मैं सभी समर्थकों और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का आभार व्यक्त करता हूं। अब मैं घरेलू क्रिकेट और फ्रेंचाइजी लीग्स में खेलकर क्रिकेट के प्रति अपने जुनून को जारी रखूंगा।”

2018 में किया था डेब्यू

आसिफ ने पाकिस्तान की ओर से अपना पहला मैच 1 अप्रैल 2018 को वेस्टइंडीज के खिलाफ कराची में खेला था। यह उनका टी20 डेब्यू मैच था। वहीं उनका अंतिम मैच 7 अक्टूबर 2023 को हांगझोउ में बांग्लादेश के खिलाफ एशियाई खेलों के दौरान खेला गया था।

पांच साल का रहा करियर

आसिफ का अंतरराष्ट्रीय करियर पांच साल तक चला। उन्होंने 21 वनडे पारियों में 382 रन बनाए, जबकि 51 टी20 पारियों में 577 रन उनके नाम रहे। उनका टी20 स्ट्राइक रेट 133.87 रहा, जो उनके आक्रामक खेल को दर्शाता है। हालांकि, वह लंबे समय तक टीम में अपनी जगह बनाए रखने में नाकाम रहे।

आगे भी खेलते रहेंगे क्रिकेट

संन्यास के बाद आसिफ ने साफ किया है कि वह क्रिकेट को पूरी तरह नहीं छोड़ रहे हैं। घरेलू और दुनिया भर की लीग क्रिकेट में उन्हें खेलते देखा जाएगा। उन्होंने कहा कि क्रिकेट उनका जुनून है और वह इसी तरह खेल से जुड़े रहेंगे

आसिफ अली कौन हैं?

आसिफ अली जरदारी जन्म 26 जुलाई 1955 एक पाकिस्तानी राजनेता हैं जो 2024 से पाकिस्तान के वर्तमान राष्ट्रपति के रूप में कार्यरत हैं, उन्होंने 2008 से 2013 तक इसी पद को संभाला था।

Read More :

# Pakistan news #Asia Cup news #Bollers Asif Ali news #Breaking News in Hindi #Cricket news #Latewst news Hindi News