UAE: पाकिस्तान सुपर लीग पोस्टपोन,UAE ने होस्ट करने से इनकार किया था

By Surekha Bhosle | Updated: May 9, 2025 • 11:14 PM

कहा- तनाव के बीच मंजूरी नहीं दे सकते

भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को पोस्टपोन कर दिया है। PCB अपनी लीग के बचे मैच दुबई में कराना चाहता था, लेकिन आमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने मैच होस्ट करने से इनकार कर दिया। शुक्रवार सुबह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने PSL के बाकी मैचों को UAE में कराने का ऐलान किया था। इसके बाद अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा-

‘तनाव के बीच PSL के मैच UAE में कराना मुश्किल है। हम दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति से चिंतित है।’

एक दिन पहले भारत के ड्रोन हमले में रावलपिंडी का स्टेडियम बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके बाद PSL मैच री-शेड्यूल कर दिया गया।

तब PCB के अधिकारियों ने सरकार को लीग के आखिरी आठ मैच दुबई या फिर दोहा में कराने की सलाह दी थी।

तनाव के बीच मंजूरी की संभावना नहीं

ECB अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच सुरक्षा कारणों से PSL के बचे हुए मैचों की मेजबानी को मंजूरी देना मुश्किल है।

दक्षिण एशियाई लोगों की सबसे ज्यादा आबादी है, जो क्रिकेट प्रेमी हैं। ऐसी तनावपूर्ण परिस्थितियों के बीच PSL जैसे टूर्नामेंट की मेजबानी करने से सुरक्षा जोखिम पैदा हो सकता है।

UAE क्रिकेट बोर्ड से भारत के संबंध अच्छे

UAE क्रिकेट बोर्ड के हाल के सालों में BCCI के साथ अच्छे संबंध रहे हैं। भारत के कहने पर ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2021 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान भारत के मैचों की मेजबानी दुबई ने ही की थी।

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच IPL भी एक सप्ताह के लिए टला भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े टकराव के कारण BCCI ने IPL को एक सप्ताह के लिए टाल दिया है।

BCCI ने इसकी जानकारी शुक्रवार को दी। बोर्ड ने कहा कि उसने खिलाड़ियों की चिंता, प्रशंसकों की भावनाओं को ध्यान में रखकर ये फैसला लिया है। IPL का नया शेड्यूल हालात देखते हुए जारी होगा।

Read more:Cricket : विराट कोहली को सबसे ज्यादा डर कब लगा था? पाकिस्तान को लेकर खुद किया बड़ा खुलासा

#India and Pakistan Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News News in Hindi Hindi News Headlines हिन्दी समाचार Latest News in Hindi Hindi News Live Hindi Samachar Breaking News in Hindi Headlines in Hindi ताज़ा ख़बर Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़