Pakistan Cricket Board : PCB का अड़ियल रुख खतरनाक? पाक पूर्व खिलाड़ियों की चेतावनी

By Sai Kiran | Updated: January 28, 2026 • 7:46 PM

Pakistan Cricket Board : रुख पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों और बोर्ड के पूर्व सदस्यों ने कड़ी चिंता जताई है। टी20 वर्ल्ड कप से बांग्लादेश के हटने के बाद उसके समर्थन में पाकिस्तान द्वारा टूर्नामेंट के बहिष्कार की धमकी देना, देश के क्रिकेट भविष्य के लिए खतरनाक बताया जा रहा है। पूर्व खिलाड़ियों का मानना है कि यह कदम आत्मघाती साबित हो सकता है।

भारत में खेलने को लेकर सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए (Pakistan Cricket Board) बांग्लादेश की मांग को ICC ने खारिज कर दिया था, जिसके बाद बांग्लादेश ने टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया। इस मुद्दे पर पाकिस्तान का आक्रामक रुख कई सवाल खड़े कर रहा है। पूर्व अधिकारियों का कहना है कि पाकिस्तान को अपने क्रिकेट को दांव पर नहीं लगाना चाहिए।

अन्य पढ़े: Bengaluru strange theft case : बेंगलुरु में अजीब चोर! महिलाओं के इनरवियर ही निशाना क्यों?

पूर्व कप्तान Mohammad Hafeez ने कहा कि पाकिस्तान को हर हाल में वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना चाहिए। वहीं पूर्व पीसीबी सचिव Arif Ali Abbasi ने सवाल उठाया कि आईसीसी से रिश्ते खराब कर पाकिस्तान को आखिर क्या हासिल होगा। पूर्व चेयरमैन Khalid Mahmood ने भी कहा कि बांग्लादेश की मांग को किसी अन्य बोर्ड का समर्थन नहीं मिला।

पूर्व मुख्य कोच Mohsin Khan ने कहा कि इस विवाद से पाकिस्तान का सीधा संबंध नहीं है और वर्ल्ड कप से हटना पाक क्रिकेट के लिए बड़ा नुकसान होगा। वहीं दिग्गज खिलाड़ी Inzamam-ul-Haq ने भी मेगा टूर्नामेंट में खेलने को पाकिस्तान क्रिकेट के हित में बताया।

Read Telugu News: https://vaartha.com/

यह भी पढ़ें :

#Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper Bangladesh T20 World Cup breakingnews ICC relations Pakistan Cricket Board Pakistan cricket future Pakistan ex cricketers reaction PCB boycott threat PCB controversy