Sports : ऋषभ पंत से मिली प्रिंस यादव को खास प्रेरणा

By Anuj Kumar | Updated: August 30, 2025 • 11:26 AM

नई दिल्ली। लखनऊ सुपर जॉइंट्स के तेज गेंदबाज प्रिंस यादव (Prince yadav) ने भारतीय टीम के आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जमकर प्रशंसा की है। प्रिंस का कहना है कि ऋषभ जिस प्रकार निडर होकर खेलते हैं, उससे युवा प्रतिभाओं को काफी प्रेरणा मिलती है। इसके साथ ही उन्हें देखकर गेंदबाजों का भी मनोबल बढ़ता है।

दबाव से लड़ना सिखाते हैं ऋषभ

प्रिंस ने कहा कि ऋषभ से उन्हें और अन्य युवाओं को यह प्रेरणा मिलती है कि किस प्रकार दबाव में खेलते हुए भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि पंत अक्सर उन्हें समझाते हैं कि दबाव को कभी अपने ऊपर हावी नहीं होने देना चाहिए और उससे निकलने का रास्ता ढूंढना जरूरी है।

आईपीएल 2025 में दिखी प्रिंस की प्रतिभा

दिल्ली प्रीमियर लीग में चमकने के बाद इस साल आईपीएल (IPL) में प्रिंस यादव ने पदार्पण किया। लखनऊ सुपर जॉइंट्स की ओर से खेले गए 6 मैचों में उन्होंने पहली ही बार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड को शानदार यॉर्कर से आउट कर सभी का ध्यान खींचा।

स्टेन और ब्रेट ली से भी ली प्रेरणा

प्रिंस यादव ने कहा कि वह दक्षिण अफ्रीका के महान तेज गेंदबाज डेल स्टेन की आक्रामकता और ब्रेट ली की स्पीड से भी प्रभावित रहे हैं। उन्होंने बचपन में ब्रेट ली को पसंद किया, लेकिन बाद में डेल स्टेन उनके आदर्श बन गए

2025 में ऋषभ पंत किस टीम में खेलेंगे?

आईपीएल 2025 के लिए ऋषभ पंत को मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा।


ऋषभ पंत की सैलरी कितनी है?

पुरानी दिल्ली 6 ने दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के लिए ऋषभ पंत को सिर्फ 21 लाख रुपये में रिटेन किया है, जोकि उनकी आईपीएल सैलरी के सामने कुछ भी नहीं है। दूसरी ओर, लखनऊ सुपर जायंट्स में उनके साथी दिग्वेश सिंह राठी को उनसे ज्यादा पैसे डीपीएल में मिले हैं।

Read More :

# Breaking news i8n hindi # IPL news # Sports news # Stain news #Hindi News #India Team news #Latest news #Prince Yadav news #Rishabh Pant news