Priyank Panchal: इंग्लैंड दौरे से पहले प्रियांक पांचाल का संन्यास

By digital | Updated: May 27, 2025 • 3:55 PM

Priyank Panchal: आईपीएल 2025 के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे के लिए मुस्तैद है, लेकिन इस ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज से पहले इंडिया को एक और बड़ा झटका लगा है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद अब अनुभवी बल्लेबाज प्रियांक पांचाल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर कर अपने संन्यास की जानकारी दी।

शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड जाएगा युवा दल

बीसीसीआई  (Board of Control for Cricket in India) ने इंग्लैंड दौरे के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। शुभमन गिल को टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई है, जो पहली बार इस जिम्मेदारी को निभाएंगे। इस दौरे से पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट से रिटायरमेंट ले ली थी, जिससे टीम में बदलाव तय था।

View this post on Instagram

A post shared by Priyank Panchal (@panchalpriyank)

पिता को समर्पित किया रिटायरमेंट

प्रियांक पांचाल (Priyank Panchal) ने इंस्टाग्राम पर लिखा:

“मेरे पिता मेरे लिए प्रेरणा का सबसे बड़ा स्रोत रहे। उन्होंने मुझे छोटे शहर से निकलकर इंडिया की कैप पहनने का सपना दिखाया। आज जब मैं प्रथम श्रेणी क्रिकेट से रिटायर हो रहा हूं, तो यह पल भावनाओं से भरा हुआ है। मैं उनका आभारी हूं।”

प्रियांक पांचाल का डोमेस्टिक करियर रहा अद्भुत

गुजरात और वेस्ट जोन की ओर से खेलने वाले प्रियांक पांचाल ने डोमेस्टिक क्रिकेट में बेहतरीन आंकड़े प्रविष्ट किए:

फर्स्ट क्लास क्रिकेट:

लिस्ट ए क्रिकेट:

टी20 करियर:

2021 में मिली थी भारतीय टीम में जगह, पर डेब्यू नहीं कर सके

2021 में प्रियांक को साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम में सम्मिलित किया गया था। रोहित शर्मा की चोट के कारण उन्हें बुलाया गया, लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिल पाया। इसके बावजूद वह घरेलू स्तर पर निरंतर प्रदर्शन करते रहे।

अन्य पढ़ेंIPL 2025: मुंबई इंडियन्स की हार से मुश्किल बढ़ी, अब फाइनल दूर
अन्य पढ़ें: IPL 2025: पंजाब से मिली हार से टूटी मुंबई की टॉप-2 उम्मीदें

# Paper Hindi News #Google News in Hindi #Hindi News Paper #IndianCricketTeam #IndiaVsEngland #PriyankPanchal #RetirementNews #ShubmanGill #TestCricket