Jadeja dropped from ODI : जडेजा की जगह खतरे में? वनडे करियर पर सवाल!

By Sai Kiran | Updated: January 16, 2026 • 9:05 AM

Jadeja dropped from ODI : टीम इंडिया के सीनियर ऑलराउंडर Ravindra Jadeja की वनडे टीम में जगह अब सवालों के घेरे में है। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत की हार के बाद जडेजा के प्रदर्शन की कड़ी आलोचना हो रही है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में नाकाम रहने के कारण उनके वनडे करियर पर संकट के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं।

राजकोट में खेले गए इस मुकाबले में जडेजा बल्ले से बेहद धीमे नजर आए। उन्होंने 44 गेंदों में सिर्फ 27 रन बनाए, उनका स्ट्राइक रेट मात्र 61.36 रहा। घरेलू मैदान पर भी वह टीम की जरूरत के मुताबिक तेजी से रन नहीं बना सके, जिससे फैंस निराश हुए।

अन्य पढ़े: UP- सीएम योगी ने दी लोहड़ी की बधाई, समाज में भाईचारे को मजबूत करने की अपील

गेंदबाजी में भी जडेजा कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाए। इस सीरीज के अब तक खेले गए दोनों मैचों में वह एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके हैं। उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व क्रिकेटर Irfan Pathan, Aakash Chopra और Kris Srikkanth ने सवाल उठाए हैं। इरफान पठान ने कहा, “भले ही टीम रिबिल्डिंग फेज में हो, लेकिन 60 नहीं, कम से कम 80 की स्ट्राइक रेट से खेलना चाहिए।”

आकाश चोपड़ा ने भी कहा कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद (Jadeja dropped from ODI) जडेजा के वनडे आंकड़े खास नहीं रहे हैं। कई पूर्व खिलाड़ियों का मानना है कि उनकी जगह Axar Patel को मौका मिलना चाहिए। तीन मैचों की वनडे सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है और 18 जनवरी को इंदौर में होने वाला आखिरी मुकाबला सीरीज का फैसला करेगा।

वहीं दूसरी ओर अक्षर पटेल लगातार मौके भुना रहे हैं। किफायती गेंदबाजी के साथ-साथ जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी में भी योगदान दे रहे हैं। लेफ्ट आर्म स्पिन और लेफ्ट हैंड बैटिंग में जडेजा जैसे कौशल के साथ-साथ बेहतर फील्डिंग भी अक्षर को टीम प्रबंधन के लिए मजबूत विकल्प बना रही है।

Read Telugu News: https://vaartha.com/

यह भी पढ़ें :

#Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper Axar Patel replacement Jadeja breakingnews India cricket team updates India vs New Zealand ODI analysis Indian cricket breaking news Jadeja dropped from ODI Jadeja poor performance Jadeja vs Axar comparison ODI squad selection India Ravindra Jadeja ODI future Team India all rounder news