Cricketer Rinku Singh:धूमधाम से होगी रिंकू सिंह की शादी!

By Surekha Bhosle | Updated: June 2, 2025 • 9:58 PM

क्रिकेटर रिंकू सिंह की शादी की तैयारियां जोरों पर

भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे रिंकू सिंह जल्द ही सात फेरे लेने वाले हैं। उनकी शादी को लेकर तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं और यह शादी बेहद भव्य अंदाज़ में आयोजित की जाएगी।

तूफानी सरोज ने सोमवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान रिंकू सिंह की शादी पर कहा कि अभी हमारा पूरा ध्यान सगाई सही तरीके से आयोजित करने पर है. सगाई 8 जून को है और शादी की तारीख 18 नवंबर तय की गई है।

बड़ी हस्तियां होंगी शामिल

शादी में खेल, फिल्म और राजनीतिक जगत की कई नामी हस्तियां शिरकत करेंगी। उम्मीद है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी, कोच, IPL टीम के सदस्य और बॉलीवुड सेलेब्रिटीज इस खास मौके पर मौजूद रहेंगे।

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार फिनिशर रिंकू सिंह (Rinku singh) और उत्तर प्रदेश के मछलीशहर की युवा सांसद प्रिया सरोज की शादी पक्की हो गई है. प्रिया के पिता तूफानी सरोज ने सोमवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि अभी हमारा पूरा ध्यान सगाई सही तरीके से आयोजित करने पर है. सगाई 8 जून को है और शादी की तारीख 18 नवंबर तय की गई है।

तूफानी सरोज ने कहा कि 8 जून को इंग्लैंड में क्रिकेट होना है. ऐसे में कई खिलाड़ियों ने कहा कि हम चाहकर भी सगाई में नहीं पहुंच पाएंगे. हमारी तरफ से सेलेब्रिटी को नहीं बुलाया गया है. परिवार के लोग ही रहेंगे. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बेटी प्रिया ने अखिलेश और डिंपल से बात की है।

रिंकू सिंह की तरफ से किसको बुलाया गया है

अगर वह लखनऊ में रहेंगे तो जरूर आएंगे, बाकी रिंकू सिंह की तरफ से किसको बुलाया गया है, उनकी तरफ से कौन-कौन आएगा. इसके लिए बात नहीं हुई है. क्रिकेटर रिंकू के परिवार से बातचीत करने के बाद उनके आने वाले मेहमानों की लिस्ट की जानकारी मिलेगी। उन्होंने कहा कि शादी का कार्यक्रम वाराणसी में रखेंगे क्योंकि यहां पर काफी भीड़ हो जाएगी और संभाल पाना मुश्किल होगा. उन्होंने शादी में क्रिकेटर और बड़ी हस्तियों के शामिल होने की संभावना जताई है।

बता दें कि पेशे से अधिवक्ता 26 साल की प्रिया सरोज पहली बार सांसद बनी हैं. प्रिया जौनपुर की मछलीशहर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी से सांसद हैं. आक्रामक बल्लेबाजी से पहचान बनाने वाले 27 साल के रिंकू इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं. दोनों पिछले एक साल से ज्यादा समय से एक-दूसरे को पसंद कर रहे थे. प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज ने कहा, रिंकू और प्रिया एक-दूसरे को पहले से जानते हैं. प्रिया की सहेली के पिता (जो एक क्रिकेटर हैं) के माध्यम से दोनों की मुलाकात हुई थी। दोनों ने परिजनों की रजामंदी से शादी का फैसला किया।

Read more: National : बंगले में शिफ्ट हुआ रिंकू सिंह का परिवार, 8 जून को सगाई

#Cricketer Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi Rinku Singh today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार