Breaking News: Rishabh Pant: ऋषभ पंत की वापसी

By Dhanarekha | Updated: October 21, 2025 • 3:05 PM

साउथ अफ्रीका-ए सीरीज के लिए भारत-ए के कप्तान बने

स्पोर्ट्स डेस्क: साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ दो चार दिवसीय मैचों की सीरीज के लिए भारत ए टीम(Rishabh Pant) की घोषणा कर दी गई है। यह दोनों मुकाबले बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई(BCCI) सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेले जाएंगे। सीरीज का पहला मैच 30 अक्टूबर से शुरू होगा, जबकि दूसरा मुकाबला 6 नवंबर से खेला जाएगा। इस महत्वपूर्ण सीरीज के साथ, चोट के बाद भारतीय टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत(Rishabh Pant) की मैदान पर वापसी हो रही है। पंत को भारत ए टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि बी. साई सुदर्शन को उपकप्तान नियुक्त किया गया है

मैनचेस्टर टेस्ट में लगी थी चोट

ऋषभ पंत(Rishabh Pant) इंग्लैंड(England) दौरे के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद से वह टीम इंडिया से बाहर थे। उन्हें मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की एक यॉर्कर पंजे पर लगी थी, जिसके चलते वे उस सीरीज का आखिरी मैच नहीं खेल पाए थे। इस चोट के कारण पंत को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भी छोड़नी पड़ी थी। वेस्टइंडीज सीरीज में उनकी जगह ध्रुव जुरेल और नारायण जगदीशन को टीम में शामिल किया गया था।

अन्य पढ़े: Breaking News: Relationship: रोहित-विराट से रिश्ते पहले जैसे मजबूत

सीनियर टीम में वापसी की तैयारी

साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ यह सीरीज ऋषभ पंत के लिए भारतीय सीनियर टीम में वापसी की कोशिश के तौर पर देखी जा रही है। उनका लक्ष्य नवंबर में होने वाली साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से राष्ट्रीय टीम में लौटना है। अफ्रीकी टीम इस भारतीय दौरे पर 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 मैच खेलेगी, और पहला टेस्ट मैच 14 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा। हालांकि, साउथ अफ्रीका-ए सीरीज के कारण अब यह मुश्किल लग रहा है कि पंत पहले से अनुमानित दिल्ली की रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ खेल पाएंगे।

साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में भारत ए टीम का कप्तान और उपकप्तान किसे बनाया गया है?

भारत ए टीम का कप्तान ऋषभ पंत(Rishabh Pant) को और उपकप्तान बी. साई सुदर्शन को बनाया गया है।

साउथ अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर कितने प्रारूपों में कितने मैच खेलेगी और पहला टेस्ट कब है?

साउथ अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 मैच खेलेगी। पहला टेस्ट मैच 14 नवंबर से कोलकाता में खेला जाएगा।

अन्य पढ़े:

#Breaking News in Hindi #CricketNews #FutureOfIndianCricket #Google News in Hindi #Hindi News Paper #IndiaAvsSouthAfricaA #RedBallCricket #RishabhPantComeback #TeamIndia