Sports : रोहित और विराट अभी खेलेंगे वनडे : बीसीसीआई उपाध्यक्ष

By Anuj Kumar | Updated: August 24, 2025 • 3:28 PM

मुंबई । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) ने स्पष्ट किया है कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) फिलहाल एकदिवसीय क्रिकेट खेलते रहेंगे। उन्होंने कहा कि दोनों खिलाड़ियों के संन्यास की खबरें पूरी तरह निराधार हैं।

संन्यास की अटकलों पर विराम

शुक्ला ने कहा –रोहित और विराट दोनों फिट हैं और वनडे खेलते रहेंगे। इन दोनों ने अभी तक संन्यास की घोषणा नहीं की है, तो फिर विदाई की बातें क्यों की जा रही हैं? बोर्ड खिलाड़ियों पर इस तरह के फैसले थोपता नहीं है।”

कोहली-रोहित का अगला लक्ष्य

प्रशंसकों की चिंता

क्रिकेट प्रेमी इस बात को लेकर चिंतित हैं कि भारत को विश्वकप से पहले सीमित संख्या में ही वनडे मैच खेलने हैं। ऐसे में दोनों दिग्गजों के लिए फिटनेस बनाए रखना चुनौती होगी।कई रिपोर्ट्स में यह तक दावा किया गया है कि ऑस्ट्रेलिया दौरा रोहित और विराट का अंतिम विदेशी दौरा हो सकता है

रोहित शर्मा संन्यास कब लेंगे?

मोहम्मद कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “रोहित शर्मा 38 साल के हैं और मुझे लगता है कि वह 2027 ओडीआई वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लेंगे.” बता दें कि रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट से संन्यास लिया था, इसी साल 7 मई को उन्होंने टेस्ट से भी रिटायरमेंट ले ली.

क्रिकेट का बादशाह कौन है?

क्रिकेट का “बादशाह” शब्द अक्सर विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर जैसे महान क्रिकेटरों के लिए इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन आजकल विराट कोहली को उनकी वर्तमान उपलब्धियों और रिकॉर्ड्स के कारण “क्रिकेट का बादशाह” या “किंग कोहली” के रूप में व्यापक रूप से स्वीकार किया जाता है। 

Read More :

# One Day news # Rohit Sharma news #Breaking News in Hindi #Hindi News #ICC World Cup news #Latest news #Plyaer news #Rajeev Shukla news #Sport news