Latest Hindi News : Rohit-पहले वनडे में इतिहास रचने उतरेगी रोहित-विराट की जोड़ी

By Anuj Kumar | Updated: November 25, 2025 • 12:07 PM

मुम्बई । भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kholi) और रोहित शर्मा (Rohit sharma) अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय सीरीज में खेलते नजर आएंगे। प्रशंसकों को लंबे समय बाद दोनों दिग्गजों को साथ बल्लेबाजी करते देखने का मौका मिलेगा। इस सीरीज के पहले ही वनडे में यह जोड़ी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने जा रही है।

मैच खेलने वाली भारतीय जोड़ी बनेगी रोहित–विराट

30 नवंबर को पहले वनडे में मैदान पर उतरते ही रोहित–विराट की जोड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक मैच खेलने वाली भारतीय जोड़ी बन जाएगी। इन दोनों खिलाड़ियों ने अब तक 391 अंतरराष्ट्रीय मैच साथ में खेले हैं, जो संयुक्त रूप से एक रिकॉर्ड है।अब तक यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर–राहुल द्रविड़ की जोड़ी के नाम था, जिन्होंने इतने ही मैच साथ खेले थे। जैसे ही रोहित और विराट मैदान पर उतरेंगे, वे इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे।

अन्य बड़ी भारतीय जोड़ियां

भारतीय क्रिकेट इतिहास में बड़ी जोड़ियों के संयुक्त मैच:

रोहित–विराट अब इन सभी से ऊपर जाकर भारत की नंबर-1 जोड़ी बन जाएंगी।

सीरीज का शेड्यूल

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का कार्यक्रम इस प्रकार है—

इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी के.एल. राहुल करेंगे, क्योंकि नियमित कप्तान शुभमन गिल गर्दन की अकड़न के कारण बाहर हैं।

Read More :

# Saurav ganduli News #Breaking News in Hindi #Hindi News #India news #Latest news #Mahendra Singh Dhoni News #Rohit Sharma News #Sachin Tendulkar News #Virat Kholi News