Sports : एशिया कप में मिडिल ऑर्डर में दिखेंगे सैमसन : गोमेज

By Anuj Kumar | Updated: August 28, 2025 • 12:11 PM

मुंबई । विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Saimson) के कोच राइफी गोमेज (Rifi Gomez) ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि सैमसन को एशिया कप में सलामी बल्लेबाज के तौर पर मौका नहीं मिलेगा। उनके अनुसार सैमसन को 5वें या 6ठे नंबर पर ही उतारा जाएगा।

शुभमन गिल करेंगे पारी की शुरुआत

गोमेज ने बताया कि मुख्य चयनकर्ता पहले ही साफ कर चुके हैं कि शुभमन गिल (Shubhman Gill) ओपनिंग करेंगे। ऐसे में सैमसन को ऊपरी क्रम में जगह नहीं मिलेगी।

हर क्रम पर खेलने को तैयार सैमसन

गोमेज ने कहा कि सैमसन प्रोफेशनल और अनुभवी खिलाड़ी हैं, इसलिए उन्हें किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने में परेशानी नहीं होगी। विकेटकीपर बल्लेबाज होने के कारण उनमें अलग-अलग भूमिकाओं में ढलने की क्षमता और आत्मविश्वास है।

घरेलू लीग में चमके सैमसन

सैमसन ने हाल ही में केरल क्रिकेट लीग में सलामी बल्लेबाज के तौर पर शानदार प्रदर्शन किया था। कोच्चि ब्ल्यू टाइगर्स के लिए खेलते हुए उन्होंने एक मैच में आक्रामक पारी खेली, जबकि अगले मैच में 42 गेंदों में शतक जड़ा। हालांकि तीसरे मैच में 6वें नंबर पर खेलते हुए केवल 13 रन बना पाए।

गिल के रिकॉर्ड ने छीनी सलामी की जगह

सैमसन के लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद इंग्लैंड टेस्ट दौरे में शुभमन गिल ने 700 से अधिक रन बनाकर रिकॉर्ड कायम किया। इसके बाद उनकी T20 टीम में वापसी हुई और इसी वजह से सैमसन से सलामी बल्लेबाज की जगह छिन गई।

Read More :

# Hindi news # Rifi Gomez news #Asia Cup news #Breaking News in Hindi #Latest news #Sanju Saimson news #Shubhman Gill news