Sports : विश्व एथलेटिक्स में नीरज सहित 19 सदस्यीय भारतीय दल उतरेगा

By Anuj Kumar | Updated: September 1, 2025 • 8:18 PM

नई दिल्ली । स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) सहित 19 सदस्यीय भारतीय दल जापान में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेगा। ये चैंपियनशिप 13 से 21 सितंबर तक तोक्यो में खेली जाएगी। इस चैंपियनशिप में पहली बार चार भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी भाग लेंगे। इसमें नीरज के अलावा सचिन यादव, यशवीर सिंह (Yashvir Singh) और रोहित यादव जैसे खिलाड़ी शामिल हैं

पांच महिला खिलाड़ियों की भागीदारी

भारतीय दल में पांच महिला खिलाड़ी भी शामिल हैं। भारत ने इससे पहले साल 2023 में हंगरी में हुए पिछले टूर्नामेंट में 28 एथलीट भेजे थे जिनमें सात रिले धावक (Relay Dhawak) शामिल थे। वहीं इस बार रिले स्पर्धा के लिए एक भी खिलाड़ी क्वालीफाई नहीं कर पाया। भारत को पदक की सबसे अधिक उम्मीदें नीरज से हैं। नीरज ने साल 2023 में बुडापेस्ट में स्वर्ण पदक जीता था।

अविनाश साबले बाहर

तीन हजार मीटर स्टीपलचेज के स्टार खिलाड़ी अविनाश साबले ने इसके लिए क्वालीफाई किया था पर जुलाई में एसीएल सर्जरी के कारण वह इस प्रतियोगिता से बाहर हो गये हैं।

भारतीय दल इस प्रकार है :

पुरुष : नीरज चोपड़ा, सचिन यादव, यशवीर सिंह और रोहित यादव (भाला फेंक), मुरली श्रीशंकर (लंबी कूद), गुलवीर सिंह (5,000 मीटर और 10,000 मीटर), प्रवीण चित्रावेल और अब्दुल्ला अबुबाकर (त्रिकूद), सर्वेश अनिल कुशारे (ऊंची कूद), अनिमेष कुजूर (200 मीटर), तेजस शिरसे (110 मीटर बाधा दौड़), सर्विन सबेस्टियन (20 किमी पैदल चाल), राम बाबू और संदीप कुमार (35 किमी पैदल चाल)।

महिलाएं : पारुल चौधरी और अंकिता ध्यानी (3000 मीटर स्टीपलचेज), अन्नू रानी (भाला फेंक), प्रियंका गोस्वामी (35 किमी पैदल चाल), पूजा (800 मीटर और 1500 मीटर)।

Read More :

# Relay Dhawak news # Yashvir Singh news #Breaking News in Hindi #Ethletics news #Hindi News #Latest news #Neeraj Chopra news #Sport news