Latest Hindi News : शुभमन गिल ने जताया लक्ष्य: “विश्वकप 2027 हमारा”

By Anuj Kumar | Updated: October 5, 2025 • 1:50 PM

मुम्बई। भारतीय क्रिकेट टीम के नए एकदिवसीय कप्तान बने शुभमन गिल (Shubhman Gil) ने कहा है कि उनका लक्ष्य विश्व कप 2027 है। शुभमन को ऑस्ट्रेलिया दौरे से ठीक पहले रोहित शर्मा की जगह पर एकदिवसीय प्रारूप की कप्तानी सौंपी गई। इससे युवा बल्लेबाज बेहद उत्साहित हैं।

टीम को मिलेगी तैयारी के मौके

शुभमन ने कहा कि 2027 विश्वकप (World Cup) से पहले टीम को कुल 20 एकदिवसीय मैच खेलने को मिलेंगे। इन मैचों में टीम अपने प्रदर्शन को निखारने पर ध्यान देगी। उन्होंने कहा, “अपने देश की एकदिवसीय में कप्तानी करना एक बड़ा सम्मान है। हमें उम्मीद है कि हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे।”

दक्षिण अफ्रीका विश्व कप की तैयारी

शुभमन ने आगे कहा, “दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में विश्व कप खेलने से पहले हमारे पास करीब 20 मैच हैं। इसमें प्रदर्शन सुधारने का अच्छा अवसर मिलेगा। हम पूरी कोशिश करेंगे कि विश्व कप से पहले टीम लय में रहे।”

दिग्गजों ने जताई नाराजगी

रोहित शर्मा को अचानक कप्तानी से हटाए जाने पर हरभजन सिंह सहित कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने नाराजगी जताई। उनका कहना है कि छह महीने पहले ही रोहित की कप्तानी में टीम ने आईसीसी चैंम्पियंस ट्रॉफी जीती थी, ऐसे में उन्हें कप्तानी से नहीं हटाना चाहिए था

क्या शुभमन गिल हिंदू हैं या मुस्लिम?

प्रारंभिक जीवन गिल का जन्म 8 सितंबर 1999 को भारत के पंजाब के फाजिल्का जिले के चक जयमल सिंह वाला गाँव में एक पंजाबी सिख परिवार में हुआ था।

शुभमन गिल का बचपन का दोस्त कौन है?

भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल हमेशा से अपने शांत स्वभाव और संयमित बल्लेबाजी शैली के लिए जाने जाते हैं, लेकिन उनके बचपन के दोस्त अभिषेक शर्मा ने उनके व्यक्तित्व का एक मज़ेदार और शरारती पहलू उजागर किया। अभिषेक शर्मा ने अंडर-16 के दिनों का एक मज़ेदार किस्सा सुनाया।

Read More :

# Harbhajan Singh News # India Cricket News # Team India news # World cup news #Breaking News in Hindi #Hindi News #Latest news #Shubhman Gill news