Sports- आकाश चोपड़ा की टी20 वर्ल्ड कप टीम में शुभमन नहीं

By Anuj Kumar | Updated: December 26, 2025 • 1:43 PM

मुम्बई । पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Akash Chopra) ने अगले साल की शुरुआत में होने वाले आईसीसी टी20 विश्वकप के लिए अपनी पसंदीदा टीम चुनी है। चोपड़ा की इस टीम में श्रेयस अय्यर (Shreyas Ayaar) को कप्तान बनाया गया है पर अनुभवी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) को शामिल नहीं किया गया है। इससे पहले टी20 विश्वकप के लिए जो भारतीय टीम घोषित की गयी थी उसमें भी शुभमन को जगह नहीं मिली थी।

शुभमन गिल को टीम में शामिल नहीं किया गया

वहीं अब चोपड़ा ने उन 15 खिलाड़ियों को शामिल किया, जो विश्व के लिए चुने जाने के दावेदार थे, पर उन्हें जगह नहीं मिली थी। दोनो ही टीमों में जगह नहीं मिलने से साफ है कि अभी शुभमन को शीर्ष टॉप-30 टी20 खिलाड़ियों में भी जगह नहीं मिली है।

चोपड़ा का स्पष्टीकरण

पसंदीदा टीम घोषित करने के बाद चोपड़ा ने कहा कि शुभमन को इसलिए जगह नहीं दी है क्योंकि उन्हें टीम के लिए किसी एंकर की जरूरत नहीं थी। इस पूर्व बल्लेबाल ने कहा, हमने उन्हें टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट के लिए छोड़ दिया है। इस समय जो माहौल बनाया गया है, उसके अनुसार ही हमने उन्हें नहीं जगह दी है जबकि कहा जा रहा है कि हमें उन्हें लेना चाहिए था। कई लोग कहते हैं कि मैं शुभमन का समर्थन करता रहा हूं। इस बार तो मैंने भी उन्हें जगह नहीं दी है।

अन्य पढ़े: Railway- नमो भारत ट्रेन में अश्लील हरकत, छात्र-छात्रा और कर्मचारी पर मामला दर्ज

चयन समिति की राय

विश्वकप के लिए चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने कहा कि शुभमन की योग्यता पर कोई सवाल नहीं है पर इस समय टीम को किसी बल्लेबाज की नहीं बल्कि एक बैकअप विकेटकीपर की जरूरत थी। गौरतलब है कि भारतीय टीम टी20 विश्वकप में सैमसन और अभिषेक को सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतार सकती है जबकि ईशान किशन को रिजर्व खिलाड़ी रखा गया है।

चोपड़ा की टीम में अन्य प्रमुख चयन

शुभमन की जगह पर चोपड़ा ने यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को पारी की शुरुआत के लिए रखा है। वहीं विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत और जितेश शर्मा को शामिल किया गया है। केएल राहुल रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर रखे गये हैं। चोपड़ा ने साफ किया कि राहुल उनकी अंतिम ग्यारह में नहीं रहेंगे। चोपड़ा ने तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और क्रुणाल पांड्या को भी दल में शामिल किया है। चोपड़ा ने आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए इन दोनों को शामिल किया है।

टी20 विश्वकप के लिए चोपड़ा की 15 सदस्यीय पसंदीदा टीम

मुख्य खिलाड़ी:
श्रेयस अय्यर (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ऋषभ पंत, जितेश शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, क्रुणाल पंड्या, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार।

बेंच:
मोहम्मद शमी, केएल राहुल, विप्रज निगम, शशांक सिंह

क्रिकेट में आकाश चोपड़ा कौन है?

चोपड़ा वर्तमान में जियोस्टार के लिए हिंदी क्रिकेट कमेंटेटर के रूप में काम करते हैं। इससे पहले वे ईएसपीएनक्रिकइंफो के लिए कॉलम राइटर थे। उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 10 टेस्ट मैच शामिल हैं, जिनमें उन्होंने 23 रन प्रति पारी के औसत से 437 रन बनाए।

Read More :

# Shreyas Ayaar News #Abhisek News #Akash Chopra news #Batsman News #Hindi News #Latest news #Mumbai news #Rituraj Gayakwad News #Shubhman Gill news