Sports : जादुई गेंद करने में सक्षम हैं नीतीश रेड्डी : मोर्ने मोर्कल

By Kshama Singh | Updated: June 12, 2025 • 7:55 PM

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में रेड्डी ने बनाया था शतक : मोर्ने मोर्कल

भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल चाहते हैं कि बल्लेबाजी ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में अपनी बल्लेबाजी के प्राथमिक कौशल को निखारने के लिए अधिक ओवर गेंदबाजी करे क्योंकि वह बीच में जादुई गेंद करने में सक्षम हैं। रेड्डी ने पिछले साल मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक बनाया था। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग XI में जगह बनाने के लिए शार्दुल ठाकुर की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है जो मुख्य रूप से तेज गेंदबाज हैं।

कुशल खिलाड़ी हैं रेड्डी : मोर्ने मोर्कल

रेड्डी ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो मैचों में 26.5 ओवर गेंदबाजी की और मोर्केल ने उन्हें इससे अधिक गेंदबाजी करने की चुनौती दी है। साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज ने भारत के अभ्यास सत्र से इतर कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वह (रेड्डी) कुशल खिलाड़ी हैं। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो जादुई गेंद फेंक सकते हैं। इसलिए उनके लिए यह निरंतरता बनाए रखने की बात है और हम इस पर काम करना चाहते हैं। यह उनके खेल के लिए भी महत्वपूर्ण है।’’ मोर्केल ने कहा, ‘‘मैंने उनसे बातचीत की, जिसमें मैंने उन्हें थोड़ी और गेंदबाजी करने की चुनौती दी है। मैं चाहता हूं कि वह अधिक ओवर गेंदबाजी करें। हम सभी जानते हैं कि वह बल्ले से क्या कर सकते हैं। यदि यहां की परिस्थितियों में आपके पास गेंदबाजी में ऐसे विकल्प हैं तो मुझे भी लगता है कि वह गेंदबाजी करने के लिए उत्साहित होंगे।’’

टीम मैनेजमेंट के पत्ते खोलने से कर दिया मना

मोर्केल से जब पूछा गया कि रेड्डी और 11 टेस्ट खेल चुके शार्दुल ठाकुर में से किसे लीड्स टेस्ट के लिए चुना जाएगा तो उन्होंने टीम मैनेजमेंट के पत्ते खोलने से मना कर दिया। उन्होंने कहा, ‘जहां तक टीम संतुलन की बात है तो हम उससे खुश हैं। बॉलिंग यूनिट के रूप में आपको वह करने की जरूरत पड़ती है जो टेस्ट मैच के लिए आवश्यक होती है।’’

हम तैयारी के मामले में सही दिशा में आगे बढ़ रहे

मोर्कल ने कहा, ‘‘हमने इस पर काफी चर्चा की है कि हम इंग्लैंड का किस तरह से मुकाबला करेंगे। लेकिन मुझे लगता है कि अभी तक हम तैयारी के मामले में सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। हमारे खिलाड़ियों के लिए मैच के दिन अपनी रननीति पर अच्छी तरह से अमल करना महत्वपूर्ण होगा।’’ मोर्कल को विश्वास है कि भारतीय टीम ने टीम चयन के मामले में सभी पहलुओं पर विचार कर लिया है।

हम सभी पहलुओं को कर चुके हैं कवर

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हम सभी पहलुओं को कवर कर चुके हैं। लेकिन हमारे लिए अब मुख्य बात टेस्ट मैच के लिए फिट होना, तैयार होना और अपने पूरे जज्बे के साथ खेलना है। हमने पिछले कुछ समय से टेस्ट मैच नहीं खेले हैं।’’ मोर्कल ने कहा कि महत्वपूर्ण बात यह है कि खिलाड़ी फिट और मैच के लिए तैयार रहें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे मैदान पर 90 ओवर तक टिके रहें।

अभी तक हमने केवल तीन सत्र अभ्यास किया : मोर्ने मोर्कल

उन्होंने कहा, ‘‘अभी तक हमने केवल तीन सत्र अभ्यास किया है। हमें दो दिन बाद चार दिवसीय अभ्यास मैच (भारत ए के खिलाफ) खेलना है। मुझे यह देखने में अधिक दिलचस्पी होगी कि हमारे खिलाड़ी उस चार दिवसीय मैच में कैसा प्रदर्शन करते हैं।’’ मोर्कल ने कहा, ‘‘ हमारे खिलाड़ियों को मैदान में खड़े होकर 90 ओवर खेलने की आदत डालने में कुछ समय लगेगा। हमें यह समझना होगा और इसके लिए धैर्य रखना होगा। हमारे लिए यह असली परीक्षा होगी और हमें जल्द से जल्द इसके लिए तैयार होना होगा।’’

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews latestnews Sports trendingnews