Latest Hindi News : भारत के लिए सुपर संडे- महिला वर्ल्ड कप फाइनल और टी20 में दोहरी चुनौती

By Anuj Kumar | Updated: November 1, 2025 • 1:09 PM

नई दिल्ली। 2 नवंबर का दिन भारतीय क्रिकेट (India Cricket) इतिहास में खास बनने जा रहा है। इस दिन दो घंटे के भीतर भारत की महिला और पुरुष क्रिकेट टीमें दो अलग-अलग लेकिन बेहद अहम मुकाबलों में उतरेंगी। एक ओर महिला टीम आईसीसी वनडे विश्व कप का पहला खिताब जीतने की कोशिश करेगी, वहीं दूसरी ओर पुरुष टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टी20 मुकाबला खेलेगी।

महिला टीम पहली विश्व कप ट्रॉफी के लिए तैयार

महिला वनडे विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल (Semifinal) में भारत ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को हराकर इतिहास रच दिया। डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने 339 रनों का लक्ष्य 9 गेंद शेष रहते हासिल किया।

ऑस्ट्रेलिया की विजयी श्रृंखला पर विराम

यह जीत इसलिए भी खास रही क्योंकि ऑस्ट्रेलिया पिछले 15 वनडे विश्व कप मैच लगातार जीत रहा था। भारत ने इस विजय से ऑस्ट्रेलिया के दबदबे को तोड़ दिया। वहीं दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 125 रनों से हराकर फाइनल में जगह सुनिश्चित की है।

शाम को पुरुष टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी

इसी दिन शाम को भारतीय पुरुष टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टी20 मुकाबला खेलेगी। यह मैच सीरीज का निर्णायक हो सकता है, क्योंकि दोनों टीमें रोमांचक स्थिति में पहुंच चुकी हैं।
यह दिन क्रिकेट प्रेमियों के लिए डबल थ्रिलर लेकर आएगा — जहां महिलाएं विश्व कप के लिए लड़ेंगी और पुरुष टीम सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी।

प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी

दोनों मुकाबलों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं ऑनलाइन दर्शक डिज्नी+ हॉटस्टार पर इनका लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे। एक ही दिन, एक ही स्क्रीन पर भारतीय क्रिकेट के दो बड़े ऐतिहासिक मुकाबले दिखेंगे — जहां दांव पर होगा गौरव, इतिहास और विश्व की निगाहें।

Read More :

# Jemima Rodrings News # Semifinal News #Australia news #Harmanprit News #Hotstar News #India Cricket News #Women World cup News