Breaking News: T-20: टी-20 वर्ल्ड कप 2026

By Dhanarekha | Updated: October 16, 2025 • 4:27 PM

नेपाल और ओमान ने तीसरी बार किया क्वालिफाई, 19 टीमें हुईं पक्की

स्पोर्ट्स डेस्क: नेपाल और ओमान क्रिकेट टीमों ने टी-20(T-20) वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। मस्कट में आयोजित टी-20 वर्ल्ड कप ईस्ट एशिया पेसिफिक क्वालिफायर के सुपर-6 चरण में शानदार प्रदर्शन के दम पर इन दोनों टीमों ने अपनी जगह पक्की की। यह दोनों ही टीमें तीसरी बार टी-20(T-20) वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगी। ओमान(Oman) इससे पहले 2016 और 2024 में जबकि नेपाल 2014 और 2024 में इस टूर्नामेंट में खेल चुकी है। इस क्वालिफिकेशन के साथ, 20 टीमों के इस टूर्नामेंट के लिए अब तक 19 टीमें पक्की हो गई हैं, और केवल 1 टीम की जगह बाकी है

टी-20 वर्ल्ड कप का फॉर्मेट और क्वालिफिकेशन प्रक्रिया

टी-20(T-20) वर्ल्ड कप का यह संस्करण 20 टीमों के बीच खेला जाएगा। मेजबान होने के नाते भारत और श्रीलंका(SriLanka) को टूर्नामेंट में सीधी एंट्री मिली है। इनके अलावा, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, अमेरिका और वेस्टइंडीज ने पिछले वर्ल्ड कप में सुपर-8 तक पहुंचने के आधार पर क्वालिफाई किया। आयरलैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान को उनकी आईसीसी रैंकिंग के आधार पर टूर्नामेंट में जगह मिली। क्वालिफायर मुकाबलों के जरिए कनाडा (अमेरिका क्वालिफायर), इटली और नीदरलैंड (यूरोप क्वालिफायर), नामीबिया और जिम्बाब्वे (अफ्रीका क्वालिफायर) ने अपनी जगह सुरक्षित की है। नेपाल और ओमान एशिया और ईस्ट एशिया पेसिफिक क्वालिफायर से आई हैं, जिससे वैश्विक क्रिकेट में उनकी बढ़ती मौजूदगी साबित होती है।

अन्य पढ़े: Latest Hindi News : कुलदीप ने वृंदावन में किए बांके बिहारी मंदिर के दर्शन

टी-20 वर्ल्ड कप का इतिहास और भारत का प्रदर्शन

टी-20(T-20) वर्ल्ड कप की शुरुआत 2007 में हुई थी, जब टीम इंडिया ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर पहला खिताब जीता था। यह टूर्नामेंट 2010 से हर दो साल में आयोजित किया जा रहा है। 2024 में, भारत ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर अपना दूसरा खिताब जीता और वह डिफेंडिंग चैंपियन है। भारत के अलावा, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ने भी 2-2 बार यह ट्रॉफी जीती है, जबकि पाकिस्तान, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया ने 1-1 बार खिताब अपने नाम किया है। यह दिलचस्प है कि टॉप क्रिकेट खेलने वाले देशों में शामिल न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका को अब तक इस टूर्नामेंट का टाइटल जीतना बाकी है।

टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए नेपाल और ओमान ने किस चरण में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर क्वालिफाई किया है?

नेपाल और ओमान ने मस्कट में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप ईस्ट एशिया पेसिफिक क्वालिफायर के सुपर-6 स्टेज में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालिफाई किया है।

टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में कुल कितनी टीमें हिस्सा लेंगी और अब तक कितनी टीमों ने क्वालिफाई कर लिया है?

टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। नेपाल और ओमान के क्वालिफाई करने के बाद अब तक 19 टीमों ने टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्की कर ली है, और केवल 1 टीम की जगह बाकी है।

अन्य पढ़े:

# Paper Hindi News #CricketQualifiers #FinalSpot #Google News in Hindi #Hindi News Paper #NepalCricket #OmanCricket #RoadToIndiaSriLanka #T20WorldCup2026