T-20: टी-20 वर्ल्ड कप पर संकट: बांग्लादेश के विरोध को मिला पाकिस्तान का साथ

By Dhanarekha | Updated: January 20, 2026 • 2:58 PM

बीसीसीआई और आईसीसी के बीच तनाव

इस्लामाबाद: आगामी टी-20(T-20) वर्ल्ड कप 2026 से पहले क्रिकेट जगत में भूचाल आ गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बांग्लादेश के भारत में न खेलने के फैसले का खुलकर समर्थन किया है। रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान ने न केवल अपनी तैयारियां रोक दी हैं, बल्कि टीम मैनेजमेंट को एक ‘सब्सिट्यूट प्लान’ तैयार रखने को भी कहा है। यदि बांग्लादेश की मांगों पर आईसीसी कोई ठोस समाधान नहीं निकालता है, तो पाकिस्तान भी इस टूर्नामेंट से हटने पर विचार कर सकता है। यह स्थिति वैश्विक टूर्नामेंट के आयोजन के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है

मुस्तफिजुर रहमान और आईपीएल विवाद की जड़

इस पूरे विवाद की शुरुआत आईपीएल 2026 और बांग्लादेश के आंतरिक हालातों से जुड़ी है। बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा के मद्देनजर बीसीसीआई के परामर्श(T-20) पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मुस्तफिजुर रहमान को ₹9.20 करोड़ में खरीदने के बावजूद रिलीज कर दिया। बीसीसीआई के इस कड़े रुख से नाराज होकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने न केवल अपने देश में आईपीएल के प्रसारण पर रोक लगा दी, बल्कि सुरक्षा का हवाला देते हुए भारत में वर्ल्ड कप मैच खेलने से भी इनकार कर दिया।

अन्य पढ़े: ऑस्ट्रेलियाई टीम का पाकिस्तान दौरा

आईसीसी का रुख और वेन्यू बदलने की मांग

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से मांग की थी कि उन्हें ग्रुप-C से हटाकर ग्रुप-B में रखा जाए ताकि उनके मैच श्रीलंका में आयोजित हो सकें। हालांकि, आईसीसी ने इस मांग को सिरे से खारिज कर दिया है और सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए बीसीबी को 21 जनवरी तक अंतिम फैसला लेने का अल्टीमेटम दिया है। बांग्लादेश के शुरुआती तीन मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने तय हैं, लेकिन बोर्ड और सरकार के अड़ियल रुख ने 7 फरवरी से शुरू होने वाले इस महाकुंभ के आयोजन पर सवालिया निशान लगा दिया है।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) अपने मैचों का वेन्यू भारत से बाहर क्यों ले जाना चाहता है?

इसके दो मुख्य कारण हैं। पहला, आईपीएल(T-20) 2026 से मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज किए जाने के बाद बीसीसीआई और बीसीबी के बीच संबंध तनावपूर्ण हो गए हैं। दूसरा, बांग्लादेश का तर्क है कि ग्रुप-B में होने पर उन्हें श्रीलंका में मैच खेलने की सुविधा मिलती, जिससे उनके खिलाड़ियों की सुरक्षा और यात्रा संबंधी चिंताएं कम हो जातीं।

बीसीसीआई ने मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल खेलने की अनुमति क्यों नहीं दी?

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों (हिंदुओं) पर हो रहे हमलों और हत्याओं(T-20) के विरोध में भारत में मुस्तफिजुर रहमान को लेकर कड़ा विरोध हो रहा था। जनभावनाओं और सुरक्षा स्थिति को देखते हुए बीसीसीआई ने केकेआर को उन्हें रिलीज करने का सुझाव दिया, जिसके बाद 3 जनवरी को उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया।

अन्य पढ़े:

#Breaking News in Hindi #CricketControversy #Google News in Hindi #Hindi News Paper #ICCWorldCupUpdate #IndiaVsBangladesh #IPL2026News #PCBandBCB #T20WorldCup2026