Team India: एशिया कप से पहले अभ्यास में जुटी टीम इंडिया

By Dhanarekha | Updated: September 5, 2025 • 10:37 PM

दुबई में खिलाड़ियों ने शुरू किया अभ्यास

दुबई: भारतीय टीम(Team India) इस बार एशिया कप 2025 में अपनी नई शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है। टूर्नामेंट का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में 9 सितंबर से होगा और भारत(India) अपना पहला मैच 10 सितंबर को मेजबान यूएई के खिलाफ खेलेगा। लंबे ब्रेक के बाद टीम इंडिया मैदान पर उतरेगी, ऐसे में सभी की नजरें खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर टिकी होंगी

सूर्यकुमार की अगुवाई में पहला अभ्यास

भारतीय खिलाड़ी दुबई(Dubai) पहुंचने के बाद शुक्रवार को अभ्यास में जुट गए। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में सभी खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया। नए हेड कोच गौतम गंभीर भी मैदान पर नजर आए। यह पहला मौका है जब गंभीर भारतीय टीम के हेड कोच के तौर पर किसी बड़े टूर्नामेंट में जिम्मेदारी निभाएंगे।

गर्म मौसम से होगी कड़ी परीक्षा

दुबई में खिलाड़ियों को गर्मी की बड़ी चुनौती का सामना करना होगा। वहां का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है। इसी कारण मैचों का समय आधे घंटे आगे कर दिया गया है। भारत में जहां मानसून का मौसम है, वहीं अबु धाबी और दुबई में खिलाड़ियों को झुलसाने वाली गर्मी का सामना करना पड़ेगा।

लंबे ब्रेक के बाद वापसी

भारतीय टीम(Team India) आखिरी बार 4 अगस्त को इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले गए टेस्ट में नजर आई थी। इसके बाद से खिलाड़ी किसी भी अंतरराष्ट्रीय मैच का हिस्सा नहीं बने हैं। आईपीएल के बाद टी20 फॉर्मेट से दूरी बनाने के कारण टीम को अब अपनी लय वापस पाने का मौका मिलेगा। यही वजह है कि इस अभ्यास सत्र को बेहद अहम माना जा रहा है।

आत्मविश्वास के साथ उतरने की तैयारी

टीम इंडिया(Team India) ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतकर अच्छा आत्मविश्वास हासिल किया था। अब एशिया कप को ध्यान में रखते हुए टीम प्रबंधन ने खिलाड़ियों की फिटनेस और फॉर्म पर विशेष ध्यान देना शुरू कर दिया है। सूर्यकुमार की कप्तानी और गंभीर की कोचिंग टीम के लिए नए अनुभव लेकर आएगी।

भारत का पहला मुकाबला किसके खिलाफ है?

भारत अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगा। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित होगा और इसे लेकर खिलाड़ियों ने तैयारी शुरू कर दी है।

दुबई की गर्मी का असर मैचों पर कैसे पड़ेगा?

दुबई और अबु धाबी में 45 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंचने के कारण खिलाड़ियों को परिस्थितियों में ढलने में कठिनाई हो सकती है। इसी वजह से मैचों का समय आधे घंटे आगे बढ़ाया गया है ताकि गर्मी का असर थोड़ा कम हो।

अन्य पढ़े:

# Paper Hindi News #Google News in Hindi #Hindi News Paper AsiaCup2025 cricket CricketPractice HardikPandya IndianCricketTeam RohitSharma TeamIndia