Breaking News:Team India:कल ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी टीम इंडिया

By Dhanarekha | Updated: October 14, 2025 • 4:07 PM

विराट कोहली दिल्ली पहुंचे, पहला वनडे 19 अक्टूबर को पर्थ में

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया(Australia) दौरे के लिए पूरी तरह तैयार है। टीम इंडिया(Team India) 15 अक्टूबर को दो बैच में दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी। इस दौरे पर टीम को 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी मंगलवार (आज) की सुबह लंदन से दिल्ली पहुंच गए हैं और टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। कोहली ने अपना आखिरी वनडे मैच इसी साल 9 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में खेला था। हालांकि, उन्होंने टेस्ट और टी-20 क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले लिया है

दौरे का कार्यक्रम और नेतृत्व

यह दौरा 19 अक्टूबर को पर्थ में होने वाले पहले वनडे मैच के साथ शुरू होगा। इसके बाद, दूसरा वनडे 23 अक्टूबर को एडिलेड में और तीसरा वनडे 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा। वनडे सीरीज के बाद पाँच मैचों की टी-20 सीरीज होगी, जिसकी कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे। वनडे टीम की कमान शुभमन गिल को सौंपी गई है, जबकि श्रेयस अय्यर उपकप्तान होंगे। टीम(Team India) में रोहित शर्मा, अक्षर पटेल, केएल राहुल, मोहम्मद सिराज(Mohammad Siraj) जैसे प्रमुख खिलाड़ी शामिल हैं, जो ऑस्ट्रेलिया की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भारत की दावेदारी को मजबूत करेंगे।

अन्य पढ़े: Latest Hindi News : टीम से बाहर होने पर वीरेंद्र सहवाग ने जताई नाराजगी

विराट कोहली का ODI रिकॉर्ड और संन्यास

यह दौरा विराट कोहली के लिए वनडे क्रिकेट में अपनी विरासत को आगे बढ़ाने का मौका होगा, जहाँ वह पहले ही 51 शतक लगा चुके हैं। कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। इससे पहले, उन्होंने 29 जून 2024 को टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के तुरंत बाद टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया था। क्रिकेट के इन दो फॉर्मेट से संन्यास के बाद, वह अब केवल वनडे क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। टीम का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया में वनडे और टी-20 दोनों सीरीज जीतकर अपनी फॉर्म और बेंच स्ट्रेंथ को साबित करना होगा।

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कितने वनडे और टी-20 मैच खेलेगी?

टीम इंडिया(Team India) ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 वनडे (ODI) और 5 टी-20 (T20) मैच खेलेगी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की वनडे टीम का कप्तान कौन है और पहला मैच कब व कहाँ खेला जाएगा?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल हैं, और पहला वनडे मैच 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा।

अन्य पढ़े:

# Paper Hindi News #AUSvIND #Cricket #Google News in Hindi #Hindi News Paper #IndvsAus #ODISeries #TeamIndia #ViratKohli