PKL 2025 : प्रो कबड्डी लीग के 12वे सीजन का आगाज आज से

By Surekha Bhosle | Updated: August 29, 2025 • 5:24 PM

PKL 2025 : प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 12 वें सीजन की शुरुआत आज यानि 29 अगस्त से होने जा रही है। सीजन का आगाज विशाखापट्टनम से होगी, जहां पहले मुक़ाबले में तेलुगु टाइटन्स और तमिल थलाइवाज आमने सामने होंगे। यह लीग सात साल के अंतराल के बाद 29 अगस्त को भारत के राष्ट्रीय खेल दिवस के दिन यहां वापसी कर रही है

तमिल थलाइवाज और तेलुगु टाइटंस के बीच कांटे की टक्कर

हाल के सीज़नों में तमिल थलाइवाज और तेलुगु टाइटंस (Telugu Titans) के बीच कांटे की टक्कर रही है। लेकिन हेड-टू-हेड रिकॉर्ड में थलाइवाज का पलड़ा थोड़ा भारी दिखता है। दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 16 मुकाबले खेले गए हैं, तमिल थलाइवाज ने 9 मैच जीते हैं, जबकि तेलुगु टाइटन्स ने 6 मुकाबले जीते हैं और एक मैच टाई रहा है।

पीकेएल के तीन सैनिक खिलाड़ी – देवांक (भारतीय सेना, बंगाल वॉरियर्स), नवीन (भारतीय वायु सेना, हरियाणा स्टीलर्स), भारत (भारतीय नौसेना, तेलुगु टाइटन्स), भी आईएनएस कुरसुरा में एक विशेष कार्यक्रम में शामिल हुए। इस बीच पीकेएल सीजन 12 विशाखापत्तनम (29 अगस्त से 11 सितंबर) में शुरू होगा, जिसके बाद यह जयपुर (12 सितंबर से 28 सितंबर), चेन्नई (29 सितंबर से 10 अक्टूबर) और नई दिल्ली (11 अक्टूबर से 23 अक्टूबर) में आयोजित किया जाएगा। प्लेऑफ और ग्रैंड फिनाले के लिए स्थान अभी तय नहीं हुआ है।

प्रो कबड्डी लीग की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी और कौन-कौन कमेंट्री पैनल में है शामिल?

सीजन 12 का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर और जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा, जिसकी शुरुआत 29 अगस्त से होगी। इस बार लीग की कमेंट्री में कई दिग्गज सितारे नजर आएंगे। भोजपुरी में यूपी के गोरखपुर से सांसद और एक्टर रवि किशन मुख्य भूमिका में होंगे, जबकि तेलुगु कमेंट्री में पूर्व कोच श्रीनिवास रेड्डी शामिल होंगे। 2019 चैंपियनशिप विजेता के. प्रपंजन (तमिल), यू-मुंबा चैंपियन मोहित छिल्लर (हरियाणवी) और विशाल माने (मराठी), पूर्व भारतीय महिला कप्तान ममता पुजारी (कन्नड़) और रेडर रिशांक देवाडिगा इस लाइनअप में और गहराई लाएंगे। सुनील तनेजा, व्रजेश हिरजी, पदमजीत सेहरावत, एनसी कौशिक और चैतन्य संत जैसी जानी-मानी आवाजों को भी सुना जा सकेगा।

प्रो कबड्डी ऑक्शन 2025?

प्रो कबड्डी 2025 ऑक्शन 31 मई और 1 जून को मुंबई में आयोजित किया जा रहा है। पीकेएल सीजन 12 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी शाम 7:00 बजे शुरू से होगी और भारत में इसका सीधा प्रसारण और स्ट्रीमिंग होगी। PKL के 12वें संस्करण के लिए 500 से अधिक भारतीय और अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ियों की नीलामी होगी।

2025 में भारतीय कबड्डी टीम का कप्तान कौन है?

पवन सेहरावत 2022 से टीम के वर्तमान कप्तान हैं।

अन्य पढ़ें:

#BreakingNews #HindiNews #Kabaddi2025 #LatestNews #PKLSeason12 #ProKabaddiLeague #SportsUpdate #VizagMatches