Latest Hindi News : हर क्रिकेट लीग में खेलने की आज़ादी होनी चाहिए : वसीम अकरम

By Anuj Kumar | Updated: November 7, 2025 • 12:19 PM

लाहौर । पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम (Vashim Akram) ने आईसीसी से मांग की है कि सभी देशों के खिलाड़ियों को दुनिया भर की क्रिकेट लीग में खेलने का अवसर मिलना चाहिये। फिर चाहे वह किसी भी देश की हो और टीम का मालिक कोई भी हो। अकरम (Akram) ने कहा कि खेल से राजनीति को अलग करने की जरुरत है। अकरम ने कहा कि वह क्रिकेट में राजनीति को लाने के खिलाफ हैं। हर लीग क्रिकेट में हर देश के खिलाड़ियों को चुना जाना चाहिए। इस प्रकार उन्होंने अप्रत्यक्ष रुप से आईपीएल में पाक क्रिकेटरों पर लगे प्रतिबंध को हटाने की मांग की है।

आईसीसी के हस्तक्षेप की मांग

एक साक्षात्कार में अकरम ने कहा, “मैं क्रिकेट में राजनीति को पसंद नहीं करता। लीग क्रिकेट में हर देश के खिलाड़ियों को रखो। हिम्मती बनो। बड़े दिल वाला बनो। लेकिन दुर्भाग्य से ये नहीं हो रहा है। और मुझे लगता है कि यहां आईसीसी को हस्तक्षेप करना चाहिए। यहां सभी क्रिकेट बोर्ड को भी साथ में आना चाहिये। मायने नहीं रखना चाहिए कि लीग का मालिक कौन है। यह मायने नहीं रखता कि टीमों के मालिक कौन हैं। हर देश के हर खिलाड़ी को चुना जाना चाहिए।”

पाक क्रिकेटरों का दोहरा रवैया

खेल-राजनीति पर उपदेश देने वाले पाक क्रिकेटरों का दोहरा चरित्र तब सामने आ जाता है जब ये किसी भी आतंकी हमले की निंदा नहीं करते। शाहिद अफरीदी, शोएब अख्तर सहित अधिकतर पूर्व पाक क्रिकेटर भारत के खिलाफ बयान देते आये हैं और अक्सर जहर उगलते रहते हैं।

आईपीएल पर अप्रत्यक्ष संकेत

अकरम ने वैसे तो पाकिस्तानी क्रिकेटरों या आईपीएल का नाम नहीं लिया, पर माना जा रहा है कि उनका संकेत आईपीएल की ओर ही था क्योंकि इसी में पाक खिलाड़ियों पर प्रतिबंध है। उन्होंने सीधे-सीधे यह नहीं कहा कि आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मौका मिलना चाहिए, लेकिन उनका इशारा स्पष्ट था। आईपीएल में किसी भी देश का खिलाड़ी खेल सकता है, बस पाकिस्तान का नहीं।

2008 के बाद लगा प्रतिबंध

पाक खिलाड़ियों पर शुरुआत में प्रतिबंध नहीं था। इसी कारण शोएब अख्तर, कामरान अकमल, सोहेल तनवीर जैसे कई पाकिस्तानी क्रिकेटर आईपीएल में खेल चुके हैं। 2008 में मुंबई आतंकी हमले के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगा दिया था।

Read More :

#Akram News #BCCI news #Cricket news #Hindi News #IPL news #Latest news #Pakistan news #Sahidi Afridi News #Vashim Akram News