Asia Cup : भारतीय टीम को जीत दिला सकते हैं सूर्या सहित ये तीन खिलाड़ी

By Anuj Kumar | Updated: September 4, 2025 • 12:54 PM

मुम्बई । भारतीय क्रिकेट टीम 9 सितंबर से शुरु हो रहे एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट (Asia Cup Cricket Turnament) में जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। सूर्यकुमार यादव (Surya kumar yadav) की कप्तानी वाली इस भारतीय टीम में काफी अच्छे बल्लेबाज और गेंदबाज हैं। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरआत 10 सितंबर को यूएई से मुकाबले के साथ करेगी।

श्रीलंका से कड़ी चुनौती, पाकिस्तान पर जीत का भरोसा

एशिया कप में भारतीय टीम को श्रीलंका से कड़ी टक्कर मिल सकती है। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ टीम को आसानी से जीत मिलने की उम्मीद है। इस टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा (Abhisek Sharma) और तिलक वर्मा पर सभी की नजरें रहेंगी। ये तीनों ही खिलाड़ी मैच विजेता साबित हो सकते हैं और मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं।

सूर्यकुमार यादव: मिडिल ऑर्डर का सहारा

सूर्यकुमार यादव मध्य क्रम के प्रमुख बल्लेबाज हैं। वह मैदान के चारों ओर शॉट लगाने की क्षमता रखते हैं। सूर्या ने 83 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में चार शतक जड़कर अपनी क्षमता साबित की है और अकेले दम पर टीम को कई बार जीत दिलाई है। उनका प्रदर्शन एशिया कप में भारत की उम्मीदों के लिए अहम रहेगा।

अभिषेक शर्मा : आक्रामक सलामी बल्लेबाज

अभिषेक शर्मा अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। 2024 में डेब्यू के बाद से उन्होंने 17 मैचों में 33.43 की औसत से 535 रन बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 193.84 रहा है। इस दौरान उन्होंने दो शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं। उनका सबसे बड़ा स्कोर 135 रन है। इस टूर्नामेंट में उन पर टीम को तेज शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी।

तिलक वर्मा : स्थिरता और तेज रन बनाने में माहिर

तिलक ने अब तक 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 749 रन बनाए हैं। इसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। उनका औसत 49.93 और स्ट्राइक रेट 155.07 रहा है। उनका सर्वोच्च स्कोर 120 रन है। वह तेज गति से रन बनाने में माहिर हैं और टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं

Read More :

# Abhisek Sharma news # Suruya kumar yadav news #Asia cup circket turnament news #Breaking News in Hindi #Hindi News #Latest news