Tilak Varma: तिलक वर्मा की वापसी में देरी

By Dhanarekha | Updated: January 26, 2026 • 4:51 PM

न्यूजीलैंड के खिलाफ बाकी मैचों में भी श्रेयस अय्यर संभालेंगे मोर्चा

मुंबई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को तिलक वर्मा(Tilak Varma) की फिटनेस पर महत्वपूर्ण अपडेट साझा किया है। तिलक वर्तमान में बेंगलुरु स्थित ‘BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ में रिहैबिलिटेशन (पुनर्वास) की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। हालांकि उन्होंने फिजिकल ट्रेनिंग फिर से शुरू कर दी है, लेकिन बोर्ड के अनुसार उन्हें मैच के लिए पूरी तरह फिट होने में अभी थोड़ा और समय लगेगा। इस कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही मौजूदा टी-20 सीरीज में उनकी वापसी टल गई है

श्रेयस अय्यर को मिला सीरीज में विस्तार

तिलक वर्मा(Tilak Varma) की अनुपस्थिति(Absence) में अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को शुरुआती तीन मैचों के लिए स्क्वॉड में शामिल किया गया था। अब चयन समिति ने फैसला किया है कि श्रेयस अय्यर सीरीज के बाकी बचे दो मुकाबलों के लिए भी टीम इंडिया का हिस्सा बने रहेंगे। तिलक की सर्जरी के बाद अय्यर को मिडिल ऑर्डर में मजबूती देने के लिए टीम में जगह दी गई थी, और अब उन्हें वॉर्म-अप मैचों से पहले अपनी फॉर्म दिखाने का अतिरिक्त मौका मिलेगा।

अन्य पढ़े: टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत

टी-20 वर्ल्ड कप और वापसी की योजना

तिलक वर्मा(Tilak Varma) के टीम इंडिया से जुड़ने की नई तारीख 3 फरवरी तय की गई है। पूरी तरह फिट होने के बाद वे मुंबई में टीम के साथ जुड़ेंगे। इसके बाद वे आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के मुख्य मैचों से पहले खेले जाने वाले वॉर्म-अप मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। बता दें कि ‘टेस्टिकुलर टॉर्शन’ के कारण 7 जनवरी को तिलक की अचानक सर्जरी करनी पड़ी थी, जिसकी वजह से उन्हें मैदान से दूर रहना पड़ा है।

तिलक वर्मा कब और कहाँ भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे?

बीसीसीआई के अनुसार, तिलक वर्मा(Tilak Varma) 3 फरवरी को पूरी तरह फिट होने के बाद मुंबई में भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे और टी-20 वर्ल्ड कप के वॉर्म-अप मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे।

तिलक वर्मा को किस स्वास्थ्य समस्या के कारण सर्जरी करानी पड़ी थी?

तिलक वर्मा को ‘टेस्टिकुलर टॉर्शन’ की समस्या हुई थी। 7 जनवरी को अचानक तेज दर्द होने के बाद राजकोट के एक अस्पताल में उनकी इमरजेंसी सर्जरी की गई थी।

अन्य पढ़े:

#BCCIUpdate #Breaking News in Hindi #CricketNews #Google News in Hindi #Hindi News Paper #ShreyasIyer #T20WorldCup2026 #TeamIndia #TilakVarma