Tilak Varma injury : तिलक वर्मा की सर्जरी, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले 3 T20 से बाहर | BCCI

By Sai Kiran | Updated: January 8, 2026 • 11:58 PM

Tilak Varma injury : भारतीय बल्लेबाज़ तिलक वर्मा को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले तीन टी20 मैचों से बाहर कर दिया गया है। पेट से जुड़ी समस्या के चलते राजकोट में उनकी सर्जरी हुई है, जिसकी पुष्टि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार को की।

बुधवार सुबह तिलक वर्मा को पेट में तेज़ दर्द हुआ, जिसके बाद मेडिकल जांच में सर्जरी की आवश्यकता पाई गई। उसी दिन एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में उनका ऑपरेशन किया गया। गुरुवार सुबह उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और वह शुक्रवार को हैदराबाद लौटेंगे।

अन्य पढ़े: Nepal- नेपाल में बुद्ध एयर का विमान रनवे से फिसला, बड़ा हादसा टला

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि तिलक की हालत स्थिर है और वह तेजी से रिकवरी कर रहे हैं। पूरी तरह स्वस्थ होने और घाव (Tilak Varma injury) भरने के बाद ही वह फिजिकल ट्रेनिंग शुरू करेंगे। इसके बाद उनकी फिटनेस के आधार पर अंतिम दो टी20 मैचों में खेलने पर फैसला लिया जाएगा।

इस चोट के चलते 7 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले टी20 विश्व कप के पहले मैच में (अमेरिका के खिलाफ) तिलक वर्मा की उपलब्धता पर भी संशय बना हुआ है। इसके बाद भारत नामीबिया, पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले खेलेगा।

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तिलक वर्मा भारत के अहम खिलाड़ियों में शामिल रहे हैं। उन्होंने 37 पारियों में 1,183 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं। उनकी अनुपस्थिति में कप्तान सूर्यकुमार यादव नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं।

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले तीन टी20 मुकाबले नागपुर, रायपुर और गुवाहाटी में खेले जाएंगे। बीसीसीआई ने अभी तक तिलक वर्मा के स्थान पर किसी खिलाड़ी की घोषणा नहीं की है।

Read Telugu News: https://vaartha.com/

यह भी पढ़ें :

#Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper BCCI update Tilak Varma breakingnews India T20 squad news India vs New Zealand T20 New Zealand T20 series India Tilak Varma health update Tilak Varma injury Tilak Varma ruled out Tilak Varma surgery