Latest Hindi News : अंडर-19 वर्ल्ड कप : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर रचा नया इतिहास

By Anuj Kumar | Updated: October 2, 2025 • 3:13 PM

ब्रिसबेन । भारतीय अंडर-19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में करारी शिकस्त देकर अपनी ताकत का लोहा मनवाया है। ब्रिसबेन (Bribain) में खेले गए दो मैचों की यूथ टेस्ट सीरीज (Youth Test Series) के पहले मुकाबले में भारत ने पारी और 58 रन से धमाकेदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। वनडे सीरीज में कंगारुओं का सूपड़ा साफ करने के बाद टेस्ट सीरीज की शुरुआत भी भारतीय युवा खिलाड़ियों ने शानदार अंदाज में की।

पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया 243 पर ढेर

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और महज 243 रन पर सिमट गई। दीपेश देववर्धन (Dipesh Devvardhan) ने कहर बरपाते हुए 5 विकेट अपने नाम किए जबकि किशन कुमार ने 3 बल्लेबाजों को चलता किया।

वैभव सूर्यवंशी और वेदांत त्रिवेदी का जलवा

इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने मैच को पूरी तरह अपने कब्जे में कर लिया। वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी अंदाज में शतक ठोकते हुए सभी का ध्यान खींच लिया। उन्होंने सिर्फ 86 गेंदों में 9 चौके और 8 छक्कों की मदद से सेंचुरी पूरी की और 131 की स्ट्राइक रेट से 131 रन बनाए। उनके साथ वेदांत त्रिवेदी ने भी जिम्मेदारी दिखाते हुए 140 रनों की पारी खेली। दोनों की बल्लेबाजी के दम पर भारत ने पहली पारी में 428 रन बनाकर विशाल स्कोर खड़ा कर लिया।

दूसरी पारी में फिर ढह गई कंगारू टीम

पहली पारी के आधार पर भारत को 185 रन की बढ़त मिली और दबाव में आई मेजबान टीम दूसरी पारी में पूरी तरह बिखर गई। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज 127 रन ही जोड़ पाए और भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर अपना जलवा दिखाया। दीपेश ने दूसरी पारी में भी 16 रन देकर 3 विकेट झटके और मैच में कुल 8 विकेट अपने नाम किए। किशन कुमार ने भी 2 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया।

भारत का भविष्य सुरक्षित हाथों में

इस तरह भारतीय अंडर-19 टीम ने मेजबान को हर पहलू में मात देकर सीरीज में बढ़त बना ली और एक बार फिर यह साबित किया कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित हाथों में है।

Read More :

# Team India news #Breaking News in Hindi #Brisbain News #Latest news #Sporst News Youth India Test Series News