Sports : विक्की हुड्डा और विशाल कालीरामण का भारतीय टीम में चयन

By Surekha Bhosle | Updated: August 7, 2025 • 4:23 PM

Sports : मिर्चपुर की शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल कुश्ती (Wrestling) एवं कबड्डी (Kabaddi) एकेडमी के पहलवानों ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। लखनऊ में आयोजित भारतीय टीम के चयन ट्रायल में बेहतरीन प्रदर्शन कर एकेडमी के दो पहलवानों ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए टीम में जगह बना ली है

Sports : कोच अजय ढांडा व जयभगवान लाठर ने बताया कि वरिष्ठ वर्ग की विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 13 से 21 सितंबर तक क्रोएशिया में होगी, जबकि कनिष्ठ वर्ग की चैंपियनशिप 17 से 23 अगस्त तक बुल्गारिया में आयोजित की जाएगी। इन स्पर्धाओं के लिए भारतीय टीम के चयन के लिए लखनऊ में ट्रायल कराए गए थे, जिसमें मिर्चपुर के छह पहलवानों ने भाग लिया।

ट्रायल में 97 किलो भार वर्ग की फ्री स्टाइल कुश्ती में पहलवान विक्की ने पहला स्थान प्राप्त किया। उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें वरिष्ठ वर्ग की भारतीय टीम में चुना गया है। वहीं विशाल कालीरमण ने दूसरा स्थान हासिल किया और उनका चयन कनिष्ठ वर्ग के लिए हुआ है। इस बड़ी उपलब्धि पर एकेडमी में खुशी का माहौल है।

अजय ढांडा ने कहा कि यह सफलता खिलाड़ियों की मेहनत, लगन और अनुशासन का परिणाम है। एकेडमी का उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच देना और उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना है। आज खिलाड़ियों व कोच की मेहनत का फल है कि यहां के खिलाड़ी विश्व स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। विक्की हुड्डा और विशाल कालीरामण के चयन पर एकेडमी के खिलाड़ियों व क्षेत्र के लोगों ने भी खुशी जताई और दोनों पहलवानों को बधाई दी।

कुश्ती के 5 प्रसिद्ध खिलाड़ियों के नाम क्या हैं?

साक्षी मलिक, गीता फोगाट, बबीता फोगाट और विनेश फोगाट महिला कुश्ती की कुछ प्रसिद्ध पहलवानों में से एक हैं। अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश की भारतीय महिला पहलवानों का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है और इसी की वजह से उन्हें भारत में इस खेल के सितारों के रूप में स्थापित करने में मदद की है।

कुश्ती का सबसे अच्छा खिलाड़ी कौन है?

केडी जाधव वह नाम है जिन्होंने पहली बार भारत के लिए कुश्ती में ओलंपिक पदक हासिल किया। उन्होंने हेलसिंकी 1952 ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक हासिल कर भारत को कुश्ती में पहला पदक दिलाया था। इसके बाद भारत को पदक जीतने के लिए 56 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा। ओलंपिक में दूसरा पदक भारत को सुशील कुमार ने दिलाया।

अन्य पढ़ें: Yash Dayal : यश दयाल क्रिकेटर की गिरफ्तारी तय?

#BhagatSinghAcademy #BreakingNews #HindiNews #InternationalWrestling #KabaddiChampions #LatestNews #MirchpurWrestlers