Sports : लंदन की सड़कों पर छाता लेकर अनुष्का के साथ घूमते दिखे विराट

By Anuj Kumar | Updated: August 18, 2025 • 1:04 PM

लंदन । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आजकल अपने परिवार के साथ लंदन में रह रहे हैं। विराट का लंदन में भी एक घर है। विराट और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) अपने दूसरे बच्चे के जन्म के बाद से ही ज्यादातर समय लंदन में ही बिता रहें हैं। विराट ने टी20 और टेस्ट प्रारुप को अलविदा कह दिया है। ऐसे में अब वह केवल एकदिवसीय प्रारुप ही खेल रहे हैं। जिसमें उन्हें अक्टूबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलनी है। ऐसे में इस खाली समय में विराट अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ लंदन की सड़कों पर घूमते हुए दिखे। इसका एक वीडियो भी आया है।

वह लोगों से बातचीत करते और हंसते हुए दिखायी दिये

इसमें वह लोगों से बातचीत करते और हंसते हुए दिखायी दिये। उनके एक हाथ में काला छाता है जबकि दूसरे हाथ में पानी की बोतल है। उन्होंने भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे से पहले ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। कोहली ने भारतीय टीम के लिए 123 टेस्ट में 30 शतकों और 31 अर्धशतकों के साथ ही कुल 9230 रन बनाए हैं। उनके नाम कप्तान के तौर पर भारतीय टीम की ओर से सबसे अधिक टेस्ट जीतने का रिकॉर्ड भी है।

2014 से 2021 तक 68 टेस्ट मैच खेले और 40 जीते हैं

कोहली की कप्तानी में ही भारतीय टीम ने साल 2014 से 2021 तक 68 टेस्ट मैच खेले और 40 जीते हैं। उनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 27,500 से अधिक रन हैं। उन्होंने पिछले साल टी20 विश्वकप के बाद इस प्रारुपस से संन्यास ले लिया था। अब उनकी नजरें अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में बेहतर प्रदर्शन पर लगी हुई हैं। उनके पास श्रीलंका के कुमार संगकारा से इस प्रारूप में रनों के मामले में आगे निकलने का अवसर है। संगकारा ने 404 एकदिवसीय में 14,234 रन बनाए थे जबकि कोहली के नाम 302 एकदिवसीय में 14,181 रन हैं

विराट कोहली के क्रिकेट आइडल कौन हैं?

विराट कोहली के आइडल सचिन तेंदुलकर हैं। उन्होंने खुद कई बार कहा है कि सचिन तेंदुलकर को देखकर ही उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया। वर्तमान में, विराट कोहली बेन स्टोक्स को भी अपना पसंदीदा क्रिकेटर मानते हैं

कोहली का बेस्ट फ्रेंड कौन है?

कोहली और डिविलियर्स बहुत ही करीबी दोस्त हैं. डिविलियर्स कोहली को प्यार से बिस्किट भी बुलाते हैं. दोनों ने लगभग 11 साल तक एक साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेला है. कोहली और डिविलियर्स ने मिलकर आरसीबी को कई मैच जीताए हैं.

Read more : Bihar : वोट अधिकार यात्रा से पहले बोले लालू… संविधान मिटने नहीं देंगे

# Anushka Sharma news # Test match news # Virat news #Austrilya news #Breaking News in Hindi #Hindi News #London news