Latest Hindi News : महिला वनडे विश्व कप 2029 से 10 टीमों के साथ होगा

By Anuj Kumar | Updated: November 8, 2025 • 1:11 PM

नई दिल्ली । महिला क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बड़ा फैसला लिया है। आईसीसी ने घोषणा की है कि महिला वनडे विश्व कप (Women One Day world Cup) 2029 में अब आठ नहीं, बल्कि 10 टीमें हिस्सा लेंगी। भारत द्वारा 2 नवंबर को नवी मुंबई में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार वर्ल्ड कप जीतने के बाद यह निर्णय लिया गया। इस मैच में स्टेडियम खचाखच भरा था, जिसने महिला क्रिकेट की लोकप्रियता के नए आयाम स्थापित किए।

दर्शकों ने बनाया नया रिकॉर्ड

आईसीसी की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, “बोर्ड इस टूर्नामेंट की सफलता को आगे बढ़ाने के लिए उत्साहित है। इसलिए 2029 विश्व कप में भाग लेने वाली टीमों की संख्या को बढ़ाकर 10 किया गया है।” आईसीसी ने बताया कि इस बार के टूर्नामेंट ने दर्शकों की संख्या के मामले में नया इतिहास रचा — करीब 3 लाख लोगों ने मैच स्टेडियम में देखा, जबकि भारत में लगभग 50 करोड़ दर्शकों ने इसे टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देखा। यह अब तक किसी भी महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए रिकॉर्ड है। महिला क्रिकेट के समान विकास को बढ़ावा देने के लिए आईसीसी ने अपने सहयोगी सदस्य देशों के लिए वित्तीय सहायता में 10 प्रतिशत वृद्धि की भी मंजूरी दी है।

‘प्रोजेक्ट यूएसए’ से अमेरिकी क्रिकेट को सहारा

इसके अलावा आईसीसी ने ‘प्रोजेक्ट यूएसए’ पर भी पहली रिपोर्ट पेश की। यह योजना अमेरिकी क्रिकेट बोर्ड के निलंबन के बाद शुरू की गई थी ताकि खिलाड़ियों के विकास और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में उनकी निरंतर भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। यह प्रोजेक्ट लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक में क्रिकेट को सफलतापूर्वक शामिल करने और अमेरिकी टीमों के प्रदर्शन को बेहतर बनाने पर केंद्रित है।

क्रिकेट को मिलेगा वैश्विक मंच

आईसीसी ने बताया कि क्रिकेट अब 2028 ओलंपिक, 2027 अफ्रीकी खेलों (काहिरा) और पैन-अमेरिकन खेलों (लीमा) में भी शामिल किया जाएगा। बोर्ड ने आईसीसी महिला क्रिकेट समिति के नए सदस्यों की नियुक्ति को भी मंजूरी दी है। इस समिति में अब मिताली राज, एश्ले डी सिल्वा, अमोल मजूमदार, बेन सॉयर, चार्लोट एडवर्ड्स और साला स्टेला सियाले-वेया शामिल होंगी।

महिला क्रिकेट को मिलेगी नई मजबूती

इस निर्णय के साथ यह साफ है कि आईसीसी अब महिला क्रिकेट को वैश्विक स्तर पर नई मजबूती और समान पहचान देने की दिशा में गंभीर कदम उठा रहा है।

Read More :

# Turnament News #Americi Cricket Board News #Breaking News in Hindi #ICC news #Latest news #Project USA News #Sports news #Women one day world News