Latest Hindi News : Cricket-विश्व चैंपियन भारतीय महिला टीम श्रीलंका के खिलाफ मैदान में

By Anuj Kumar | Updated: November 29, 2025 • 12:53 PM

वनडे वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Women Cricket Team) एक बार फिर मैदान पर अपने जौहर का प्रदर्शन करने के लिए तैयार है। बीसीसीआई ने शुक्रवार को आगामी होम सीरीज का ऐलान करते हुए बताया कि भारत दिसंबर में श्रीलंका के खिलाफ 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी करेगा।

सीरीज की पृष्ठभूमि और महत्व

यह वही भारतीय टीम है, जिसने इस महीने पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप (Women One day world cup) जीतकर पूरे देश को गर्व से भर दिया था। वर्ल्ड कप जीत के बाद यह टीम की पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज होगी। पहले भारत (India) और बांग्लादेश के बीच सीरीज प्रस्तावित थी, लेकिन राजनीतिक तनाव के कारण इसे स्थगित कर दिया गया।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए तैयारी

श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले भारतीय टीम के लिए बेहद अहम हैं, क्योंकि अगले साल फरवरी-मार्च में भारत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। ये मुकाबले खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों के लिए बेहतर तैयारी का अवसर देंगे और महिला प्रीमियर लीग 2026 से पहले टीम संयोजन मजबूत करने में मदद करेंगे।

मैच का शेड्यूल और स्थान

भारत-श्रीलंका टी20 सीरीज विशाखापत्तनम और तिरुवनंतपुरम में आयोजित की जाएगी। पहला मैच 21 दिसंबर को विशाखापत्तनम के डॉक्टर वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में होगा। दूसरा मैच 23 दिसंबर को वहीं खेला जाएगा। तीसरा मुकाबला 26 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा, जबकि चौथा और पांचवां मैच क्रमशः 28 और 30 दिसंबर को वहीं आयोजित होंगे।

टीम की रणनीति और रोमांचक मुकाबले

वर्ल्ड कप जीत से उत्साहित हरमनप्रीत कौर की अगुआई में भारतीय टीम अपनी लय बरकरार रखने के इरादे से मैदान में उतरेगी। श्रीलंका की टीम भी 2026 के व्यस्त सीजन से पहले शानदार प्रदर्शन कर आत्मविश्वास मजबूत करना चाहेगी। कई अहम खिलाड़ियों की वापसी और युवा प्रतिभाओं की मौजूदगी इस सीरीज को रोमांचक बनाएगी।

Read More :

#Bengladesh news #Breaking News in Hindi #Hindi News #India Team news #Latest news #Series News #Srilanka news #Women Cricket Team News