Zimbabwe: जिम्बाब्वे की टी-20 टीम में ब्रेंडन टेलर की वापसी

By Dhanarekha | Updated: September 2, 2025 • 8:21 PM

स्पोर्ट्स डेस्क: जिम्बाब्वे(Zimbabwe) ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली 3 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए अपने 16 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। टीम में अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर(Brendan Taylor) की वापसी हुई है, जो आईसीसी से 4 साल का बैन झेलने के बाद टीम में लौटे हैं। वहीं, अनुभवी ऑलराउंडर शॉन विलियम्स को भी टीम में जगह मिली है, जिन्होंने मई 2024 में बांग्लादेश(Bangladesh) के खिलाफ अपना आखिरी टी-20 मैच खेला था

टेलर और विलियम्स का शानदार करियर

39 वर्षीय ब्रेंडन टेलर 4 साल बाद जिम्बाब्वे(Zimbabwe) के लिए टी-20 मैच खेलते दिखेंगे। उन्होंने अप्रैल 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी टी-20 मैच खेला था। आईसीसी ने उन्हें 2021 में भ्रष्टाचार की जानकारी छिपाने के लिए 4 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया था। इस साल जुलाई में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट और श्रीलंका के खिलाफ वनडे टीम में वापसी की थी। वहीं, शॉन विलियम्स ने 81 टी-20 मैचों में 1691 रन बनाए हैं और 48 विकेट भी लिए हैं।

स्क्वॉड में नए और पुराने चेहरे

जिम्बाब्वे(Zimbabwe) के स्क्वॉड में ब्रैड एवंस और तादिवानाशे मरुमानी को भी शामिल किया गया है, जिन्हें हाल ही में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में मौका नहीं मिला था। हालांकि, पिछले ट्राई सीरीज में खेलने वाले न्यूमैन न्याम्हुरी, वेस्ले मधेवेरे, विंसेंट मसेकेसा और तफद्ज्वा सिगा को इस स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है। यह सीरीज 3 सितंबर से शुरू होगी और इसके सभी मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे।

ब्रेंडन टेलर को कितने साल के प्रतिबंध के बाद जिम्बाब्वे की टी-20 टीम में वापस लिया गया है?

उनको आईसीसी द्वारा लगाए गए 4 साल के प्रतिबंध के बाद जिम्बाब्वे की टी-20 टीम में वापस लिया गया है। उन्हें 2021 में भ्रष्टाचार से जुड़ी खबर छिपाने के लिए बैन किया गया था।

श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच टी-20 सीरीज कब और कहाँ खेली जाएगी?

यह टी-20 सीरीज 3 सितंबर से शुरू होगी और इसके सभी तीनों मुकाबले हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे।

अन्य पढें:

# Paper Hindi News #Google News in Hindi #Hindi News Paper BrendanTaylor CricketNews T20Cricket ZimbabweCricket ZIMvSL