National : वॉट्सऐप में जल्द आएगा स्टिकर रिएक्शन फीचर

By Anuj Kumar | Updated: May 25, 2025 • 12:46 PM

नई दिल्ली । वॉट्सऐप अपने यूजर्स के चैटिंग अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए एक नया और दिलचस्प फीचर लाने की तैयारी कर रहा है। जल्द ही वॉट्सऐप पर यूजर्स को मैसेजेस और मीडिया फाइल्स पर इमोजी के अलावा स्टिकर्स से भी रिएक्ट करने का विकल्प मिलेगा। पहले इस फीचर को वॉट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉयड के वर्जन 2.25.13.23 में टेस्ट करते हुए देखा गया था और अब कंपनी इसे आईओएस यूजर्स के लिए भी उपलब्ध कराने जा रही है।

यह सुविधा आईफोन यूजर्स के लिए भी जल्द ही आने वाली है

इस नए फीचर को हाल ही में टेस्टफ्लाइट ऐप के जरिए वॉट्सऐप बीटा फॉर आईओएस 25.16.10.72 वर्जन में देखा गया है, जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि यह सुविधा आईफोन यूजर्स के लिए भी जल्द ही आने वाली है। वॉट्सऐप बीटाइंफो ने इस फीचर से जुड़ा एक स्क्रीनशॉट भी साझा किया है जिसमें यह साफ नजर आता है कि यूजर किसी भी मैसेज पर रिएक्शन ट्रे खोलकर सीधे स्टिकर्स का उपयोग कर सकता है।

इमोजी के अलावा अब रीसेंट्ली यूज्ड स्टिकर्स भी दिखाई देंगे

रिएक्शन ट्रे में पहले से मौजूद डिफॉल्ट इमोजी के अलावा अब रीसेंट्ली यूज्ड स्टिकर्स भी दिखाई देंगे। इससे यूजर्स को बार-बार पूरे स्टिकर कलेक्शन को ब्राउज़ नहीं करना पड़ेगा और वे तेज़ी से अपनी भावना ज़ाहिर कर सकेंगे। दिलचस्प बात यह है कि यूजर्स केवल सजेस्टेड या रीसेंट स्टिकर्स तक ही सीमित नहीं रहेंगे। उन्हें वॉट्सऐप के पूरे स्टिकर कलेक्शन का एक्सेस मिलेगा, जिसमें डाउनलोड किए गए स्टिकर पैक्स, सेव्ड स्टिकर्स, एआई द्वारा जनरेट किए गए स्टिकर्स और थर्ड-पार्टी स्टिकर इम्पोर्ट की सुविधा शामिल होगी। यह सुविधा लॉटी फ्रेमवर्क से बनाए गए एनिमेटेड स्टिकर्स के साथ भी काम करेगी, जिससे मैसेज रिएक्शन का अनुभव और भी रिच और इंटरएक्टिव हो जाएगा।

संवाद का माध्यम नहीं बल्कि अभिव्यक्ति का रंगीन जरिया बना देगा

वॉट्सऐप का यह नया अपडेट चैटिंग को सिर्फ संवाद का माध्यम नहीं बल्कि अभिव्यक्ति का रंगीन जरिया बना देगा। फिलहाल यह फीचर विकास के चरण में है और बीटा टेस्टिंग के जरिए इसकी कार्यक्षमता को परखा जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि टेस्टिंग के बाद इसे जल्द ही दुनियाभर के आईओएस यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। वॉट्सऐप का यह प्रयास यूजर्स को चैटिंग के दौरान ज्यादा मजेदार, पर्सनल और भावनात्मक रूप से जुड़ा अनुभव देने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

# national # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews