बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार गुंजियाल गुरुवार को पटना (Patna )में सभी प्रमंडलों के आयुक्त और सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम (DM)के साथ बैठक करेंगे। इसको लेकर चुनाव आयोग की टीम भी पटना पहुंच गई है।
विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में हलचल तेज हो गई है। बुधवार की शाम में विधानसभा चुनाव (Assembly Election)की तैयारियों की समीक्षा के लिए निर्वाचन आयोग की नौ सदस्यीय टीम पटना पहुंची। टीम के सभी सदस्य तीन दिनों तक बिहार में रहकर चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा करेंगे और संबंधित अधिकारियों को प्रशिक्षण देंगे। चुनाव आयोग की इस टीम की अलग-अलग प्रमंडलीय मुख्यालयों में बैठक होगी।
प्रमंडलों के आयुक्त और डीएम के साथ बैठक
बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार गुंजियाल सबसे पहले आज पटना में सभी प्रमंडलों के आयुक्त एवं सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद शुक्रवार को राज्य को चार भागों में बांटकर सभी प्रमंडलीय आयुक्त एवं डीएम की मौजूदगी में निर्वाचन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचन पदाधिकारी संग प्रशिक्षण बैठक होगी।
भारत निर्वाचन आयोग की टीम में डीइसी मनीष गर्ग, भानु प्रकाश येतुरू, परामर्शी एनएन बूटोलिया, पीआर सचिव अरविंद आनंद,निदेशक बिद्यारानी कोंथोजम, मनोज सी, उप सचिव अभिनव अग्रवाल और सचिव पवन दीवान शामिल हैं। सूत्रों का कहना है कि गुरुवार की सुबह आयोग की टीम की बैठक सीइओ के साथ होगी। उसके बाद दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक सभी प्रमंडलीय आयुक्त व जिलाधिकारियों के साथ बैठक होगी।
चुनाव आयोग की चार टीम पटना पहुंची
शुक्रवार को आयोग की एक टीम मुंगेर व भागलपुर प्रमंडल के साथ बेगूसराय में, तो दूसरी टीम तिरहुत और सारण जिला के साथ मोतिहारी में प्रशिक्षण कार्यक्रम करेगी। तीसरी टीम पूर्णिया, कोसी और दरभंगा प्रमंडल के साथ पूर्णिया में तो चौथी टीम पटना और मगध प्रमंडल के साथ पटना में प्रशिक्षण कार्यक्रम करेगी।
30 सितंबर को होगा मतदाता सूची का प्रकाशन
इधर, चुनाव आयोग ने मतदाता सूची को लेकर घोषणा किया है कि 1 जुलाई से मतदाता सूची के पुनरीक्षण और सत्यापन का कार्य शुरू हो जाएगा। 30 सितंबर को मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। चुनाव आयोग के सूत्रों का कहना है कि मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के एक हफ्ते बाद आमतौर पर चुनाव कार्यक्रम घोषित किया जाता रहा है। इस आधार पर माना जा रहा है कि अक्टूबर के पहले हफ्ते में चुनाव की घोषणा हो सकती है और नवंबर में होने की संभावना है।
Read more : Health : डायबिटीज के मरीजों के लिए बड़ा खतरा बन जाती गर्मी