Stock Market: भारत-पाक तनाव के बीच शेयर बाजार की जोरदार छलांग

By digital@vaartha.com | Updated: April 28, 2025 • 11:01 AM

सेंसेक्स ने पहली बार पार किया 80,000 का आंकड़ा

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भी निवेशकों का भरोसा बरकरार रहा। सेंसेक्स बाजार ने जियोपॉलिटिकल अनिश्चितताओं को नजरअंदाज करते हुए रफ्तार पकड़ी।

सेंसेक्स में ऐतिहासिक बढ़त

जम्मू कश्मीर पहलगाम में 22 अप्रैल को पर्यटकों पर हमला और उसके चलते भारत-पाकिस्तान रिश्तों में बढ़े तनाव की वजह से पिछले हफ्ते के आखिरी दो कारोबारी दिवस पर बाजार में गिरावट दिखी थी. लेकिन 28 अप्रैल यानी सोमवार को वैश्विक तेजी के बीच स्टॉक मार्केट ग्रीन जोन में खुला है. सुबह करीब साढ़े नौ बजे सेंसेक्स में 327.74 अंक यानी 0.41 प्रतिशत की बढ़त हुई और ये 79,540.27 पर आ गया. उसके बाद सुबह 10.15 मिनट पर सेंसेक्स 849.30 की बढ़त के साथ सेंसेक्स 80,061.30 के स्तर पर पहुंच गया।

जबकि शुरुआती कारोबार में निफ्टी-50 भी 77.70 अंक या 0.32% की तेजी के साथ 24,152.20 के स्तर पर खुला और 237.10 की उछाल के साथ 24,276.45 के स्तर पर पहुंच गया. इससे पहले, शुक्रवार 25 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स 588.90 प्वाइंट यानी 0.74 प्रतिशत फिसलकर 79,212.53 पर आ गया था तो वहीं निफ्टी 207.35 अंक नीचे गिरकर 24,039.35 पर बंद हुआ था।

 दलाल स्ट्रीट में तेजी के दौर की एक बड़ी वजह है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज, एमएंडएम और अन्य प्रमुख शेयरों जैसे हैवीवेट शेयरों में मजबूत लाभ से बढ़ावा मिल रहा है. प्रमुख बैंकिंग और वित्तीय सेवा कंपनियों के शेयर भी तेजी से बढ़े, जिससे बाजार की ऊपर की ओर गति को और बल मिला।

स्टॉक मार्केट में बढ़त

अगर वैश्विक बाजारों की बात करें तो सोमवार को गिफ्ट निफ्टी 24,232 के करीब कारोबार कर रहा है, जो पिछले सत्र के निफ्टी फ्यूचर्स क्लोज के मुकाबले 93 प्वाइंट्स का प्रीमियम जाहिर कर रहा है. अमेरिकी बाजार में भी तेजी देखी गई. MSCI एशिया पैसिफिक इंडेक्स 0.1 फीसदी चढ़ा जबकि जापान के निक्केई में 22 अंक यानी 0.82 प्रतिशत का बढ़त दिखी. तो वहीं दक्षिण कोरिया को कोस्पी में 0.32 फीसदी का इजाफा दिखा।

शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था. उसकी वजह है टैरिफ पर ट्रंप की नरमी और रूस-चीन के बाच व्यापारित तनाव में कमी के संकेत ने निवेशकों के भरोसे को बढ़ाने का काम किया है।

RIL के शानदार नतीजे

आरआईएल के आए नतीजे से पता चला है कि इसका प्रॉफिट बढ़कर 19,407 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है, जबकि रिटेल और जियो का भी बेहतरीन प्रदर्शन रहा. इस साल यानी 2025 में ऐसी पहली भारतीय कंपनी बन गई है जिसने 10 लाख करोड़ का नेटवर्थ पार किया है. जबकि ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज का मुनाफा भी 14 प्रतिशत बढ़ गया है. इसकी रिवेन्यू में भी करीब 5 फीसदी की उछाल देखने को मिला है।

Read more: Stock Market : सेंसेक्स में 850 अंकों की गिरावट

# Latest News in Hindi #Breaking News in Hindi #Today News Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha News in Hindi Stock Market today hindi vaartha news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार