Stock Market Today: शेयर बाजार में दूसरी बार उछाल

By digital@vaartha.com | Updated: April 29, 2025 • 10:32 AM

सेंसेक्स में 330 अंकों की मजबूती, निवेशकों में उत्साह

मुंबई – भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन मजबूती देखने को मिली। सोमवार को बाजार में सकारात्मक शुरुआत के बाद, सेंसेक्स 330 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ। यह तेजी घरेलू और वैश्विक संकेतों की मजबूती, साथ ही निवेशकों की बढ़ती उम्मीदों की वजह से आई है।

सोमवार को सेंसेक्स 1005.88 प्वाइंट यानी 1.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80,218.37 पर बंद हुआ था. जबकि निफ्टी 50 में भी तेजी रही और 289 अंक की बढ़त यानी 1.20 प्रतिशत चढ़कर 24,328.50 पर बंद हुआ।

एशियाई शेयर बाजारों में बढ़त के बीच भारतीय स्टॉक मार्केट में सोमवार के बाद हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भी तेजी देखी जा रही है. बाजार खुलते ही सुबह 9.20 पर सेंसेक्स 300 अंक उछला. हालांकि, उसके बाद सेंसेक्स में करीब 331 की बढ़त दिखी है. जबकि 24,450 के पार है. इससे पहले, सोमवार को सेंसेक्स 1005.88 प्वाइंट यानी 1.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80,218.37 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 में भी तेजी रही और 289 अंक की बढ़त यानी 1.20 प्रतिशत चढ़कर 24,328.50 पर बंद हुआ।

अगर एशियाई बाजारों की बात करें तो वहां पर मिलेजुले संकेत मिले हैं. डाओ फ्यूचर्ज में बढ़त दिखी है. ऑस्ट्रेलिया के S&P200 में 0.56% की बढ़त दिखी तो वहीं दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.27 फीसदी का इजाफा रहा. जापानी के स्टॉक मार्केट में सार्वजनिक अवकाश के चलते बंद है. अगर रुपये की बात करें तो ये और मजबूत हुआ है और डॉलर के मुकाबले 84.95 हो गया है।

यर बाजार में सकारात्मक रुख

वैश्विक बाजार में बनी अनिश्चितताओं के बीच अमेरिका के साथ भारत समेत दुनियाभर के देश व्यापार पर बातचीत कर रहे हैं. चीन और अमेरिका में तनाव कम होने से भी शेयर बाजारों में सकारात्मक असर हुआ है. एक दिन पहले अमेरिका में शेयर बाजार में अच्छी रिकवरी देखने को मिली थी. वॉल स्ट्रीट इंडेक्स में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. S&P 500 में 0.06 प्रतिशत की उछाल दिखी और ये 5,528.75 पर बंद हुआ जबकि नैस्डेक कंपोजिट में 0.1 फीसदी की गिरावट आयी थी।

Read more: Stock Market: भारत-पाक तनाव के बीच शेयर बाजार की जोरदार छलांग

# Latest News in Hindi #Breaking News in Hindi #tock Market Today #Today News Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha News in Hindi today hindi vaartha news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार