Stock Market: शेयर बाजार में आज फ्लैट कारोबार: सेंसेक्स में मामूली गिरावट, निफ्टी में हल्की बढ़त

By digital@vaartha.com | Updated: April 16, 2025 • 10:33 AM

शेयर बाजार में आज यानी बुधवार, 16 अप्रैल को फ्लैट कारोबार है। सेंसेक्स करीब 50 अंक गिरकर 76,750 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 10 अंक की तेजी है, ये 23,300 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में मामूली गिरावट है। इंफोसिस, मारुति और HCL टेक में 1% से ज्यादा की गिरावट है। HDFC बैंक, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक में मामूली तेजी है।

ग्लोबल मार्केट में मामूली गिरावट, DIIs ने ₹6,066 करोड़ के शेयर खरीदे

बाजार में तेजी की 2 वजह

1. अमेरिकी टैरिफ से 90 दिन की राहत:

9 अप्रैल को चीन को छोड़कर अन्य सभी देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ को 90 दिनों के लिए टालने के अमेरिकी राष्ट्रपति के फैसले के बाद वहां का बाजार 12% चढ़कर बंद हुआ था। वहीं अगले दिन सुबह यानी, 10 अप्रैल को एशियाई बाजारों में 10% तक की तेजी आई।

भारतीय बाजार कल यानी गुरुवार 10 अप्रैल को महावीर जयंती के कारण बंद था। इसीलिए आज अमेरिकी और एशिया के अन्य बाजारों में गिरावट के बावजूद भारतीय बाजार ऊपर है।

2. भारत-अमेरिका ट्रेड डील होने की उम्मीद:

90 दिनों की अस्थायी राहत से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) के बारे में चल रही चर्चाओं को गति मिलने की उम्मीद है। भारत के विपरीत चीन को टैरिफ़ में छूट नहीं दी गई है। इससे भारतीय एक्सपोर्टर्स को शॉर्ट टर्म में कॉम्पिटिटिव एडवांटेज मिल सकता है।

मंगलवार को 1578 अंक चढ़ा था सेंसेक्स

शेयर बाजार में कल यानी मंगलवार, 15 अप्रैल को बड़ी तेजी रही। सेंसेक्स 1578 अंक (2.10%) चढ़कर 76,735 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 500 अंक (2.19%) की तेजी रही, ये 23,329 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में तेजी रही। इंडसइंड बैंक में 6.70%, टाटा मोटर्स में 4.61%, लार्सन एंड टुब्रो में 4.50%, एक्सिस बैंक में 4.23% और अडाणी पोर्ट्स में 4.13% की तेजी रही।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 49 में तेजी रही। NSE के सेक्टोरल इंडाइसेज में सबसे ज्यादा तेजी रियल्टी में 5.64%, ऑटो में 3.39%, फाइनेंशियल सर्विसेज में 3.28%, मेटल में 3.20% और मीडिया में 2.97​​​​​​% की रही।

Read more: Stock Market Today: सेंसेक्स-निफ्टी में अद्भुत उछाल

# Latest News in Hindi #Breaking News in Hindi #Sensex #Today News Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha News in Hindi today hindi vaartha news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार