Rain Alert : राजस्थान के 11 जिलों में आज आंधी-बारिश का अलर्ट, कल से हीटवेव का अलर्ट

By Anuj Kumar | Updated: May 14, 2025 • 1:43 PM

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते आज भी कई जिलों में आंधी-बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 11 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी ​किया है।

जयपुर। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते आज भी कई जिलों में आंधी-बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 11 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी ​किया है। इसके अलावा बाकी जिलों में पारा बढ़ेगा। पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद कल से प्रदेश में एक बार फिर गर्मी के तेवर तीखे हो जाएंगे।

पिछले 24 घंटे की बात करें तो राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में हल्की बारिश हुई। वहीं, हनुमानगढ़ के नोहर में बारिश के साथ ओले गिरे। सर्वाधिक बारिश हनुमानगढ़ के भादरा में 12 मिमी दर्ज की गई। मौसम केन्द्र के अनुसार मंगलवार को जयपुर, दौसा, अजमेर, सीकर, नागौर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी में ऑरेंज अलर्ट रहा। कई जिलों में बारिश हुई तो आंधी चली।

बीकानेर रहा सबसे गर्म

पिछले 24 घंटे में राज्य में सबसे अधिक दिन का तापमान बीकानेर में 43 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा फलोदी में रात का न्यूनतम तापमान 30.4 डिग्री दर्ज किया गया। मंगलवार को अजमेर में 39.1, भीलवाड़ा में 38.5, अलवर में 40.8, जयपुर में 40.1, पिलानी में 41.6, सीकर में 37.2, कोटा में 40.5, चितौड़गढ़ में 39.8, बारां में 39.6, डूंगरपुर में 35.8, सिरोही में 36.2, करौली में 40.2, दौसा में 40.8, झुंझुनूं में 39.0, बाड़मेर में 42.6, जैसलमेर में 42.7, जोधपुर में 40.4, चूरू में 41.9, श्रीगंगानगर में 42.8, नागौर में 39.4 और जालोर में अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री दर्ज किया गया।

11 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, शेष में बढ़ेगा पारा

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 11 जिलों में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार अलवर, दौसा, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, बूंदी, कोटा, बारां, चित्तौड़गढ़, झालावाड़ और प्रतापगढ़ में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होेने की संभावना है। इसके अलावा 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

कल से शुरू होगा हीटवेव का नया दौर

मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद 15 मई से गर्मी के तेवर तीखे होंगे। 15 मई से उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के 3 जिलों में हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया है। अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने व तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है। वहीं, जोधपुर व बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में 15 मई से अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री दर्ज होने व कहीं-कहीं हीटवेव का नया दौर शुरू होने की संभावना है।

Read more : गया पुलिस की गुंडागर्दी, वाहन चेकिंग के नाम पर आर्मी जवान की पिटाई

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews