Latest Hindi News : अरुणाचल के अपर सियांग में भूकंप के तेज झटके, नुकसान की सूचना नहीं

By Anuj Kumar | Updated: September 22, 2025 • 12:25 PM

नई दिल्ली,। सोमवार तड़के अरुणाचल प्रदेश के अपर सियांग जिले में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार भूकंप 22 सितंबर की सुबह 3:01 बजे आया और इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.2 दर्ज की गई। इसका केंद्र 10 किलोमीटर गहराई में स्थित था।

लोग घरों से बाहर निकले, कोई नुकसान नहीं

हल्के झटकों के कारण लोग घरों से बाहर निकल आए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (Sesmology) के अनुसार अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।

पूर्वोत्तर भारत भूकंपीय दृष्टि से संवेदनशील

विशेषज्ञों का कहना है कि पूर्वोत्तर भारत भूकंपीय दृष्टि से संवेदनशील इलाका है। अरुणाचल प्रदेश में इससे पहले भी हल्के और मध्यम तीव्रता के भूकंप आ चुके हैं। मार्च 2025 में वेस्ट कामेंग जिले में 4.0 तीव्रता और 2024 में बसार के पास 5.7 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था।

कच्छ में भी झटके महसूस

इसके अलावा, गुजरात के कच्छ जिले (Kachh District) में रविवार 21 सितंबर को दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। सुबह 6:41 बजे 2.6 तीव्रता और दोपहर 12:41 बजे 3.1 तीव्रता का झटका आया। भारतीय भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) के अनुसार, इसका केंद्र भचाऊ से 12 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में था।

Read More :

# Sesmology News #Arunachal Pradesh news #Breaking News in Hindi #Earthquake news #Hindi News #Kacch District news #Latest news #NCS news