Stock Market Today: शेयर बाजार में जोरदार तेजी

By Surekha Bhosle | Updated: June 6, 2025 • 11:40 AM

RBI की नीति से निवेशकों को मिली राहत

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में किसी भी प्रकार का बदलाव न करने के फैसले के बाद शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखा गया। यह कदम बाजार के अनुमान के अनुसार था, जिससे निवेशकों को भरोसा मिला और उन्होंने जमकर खरीदारी की।

रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं

RBI का फोकस महंगाई नियंत्रण और ग्रोथ बैलेंस पर

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एमपीसी बैठक के नतीजों का ऐलान कर दिया है और लगातार तीसरी बार रेपो रेट में 0.5 फीसदी की कटौती की गई है. रेपो रेट में लगातार तीसरी बार कटौती से शेयर बाजार की सुस्ती अचानक से तूफानी तेजी में तब्दील हो गई और दोनों इंडेक्स भागने लगे, इनमें बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (Sensex) 450 अंक तक उछल गया. वहीं निफ्टी भी जोरदार उछाल के साथ 130 अंक चढ़ गया।

RBI के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने MPC बैठक के बाद रेपो रेट में 0.5 फीसदी की कटौती का ऐलान किया. साथ ही CRR में भी 1% की कटौती की गई है। CRR 4% से घटाकर 3% किया गया. कैश रिजर्व रेश्यो (CRR) 1% घटाकर 3% किया है. CRR में कटौती 4 चरणों में की जाएगी. इससे लिक्विडिटी बढ़ेगी और मार्केट में भी तेजी आ सकती है। गवर्नर के इस फैसले के बाद शेयर बाजार में निचले स्तर से सुधार देखने को मिला। सेंसेक्स 450 अंकों की तेजी की साथ 81,938 पर कारोबार करता नजर आया, खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स में तेजी का सिलसिला जारी है. वहीं निफ्टी ने 24800 के लेवल को पार किया।

मिडकैप शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल

रियल्टी इंडेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त

Read more: Stock Market Today: तीन दिन बाद बाजार में दिखी तेजी

#Stock Market Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar Latest news in Hindi News in Hindi today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार