सफलता की कहानी: बांदा से आईआईटी और 40 लाख की नौकरी तक

By digital@vaartha.com | Updated: April 9, 2025 • 7:12 AM

उत्तर प्रदेश के सत्यम पांडे ने 40 लाख रुपये का पैकेज पाया. उनकी सफलता युवाओं के लिए मिसाल है. उनकी पढ़ाई लिखाई बांदा और कानपुर से हुई..

बांदा से IIT खड़गपुर तक का सफर

सत्यम पांडे उत्तर प्रदेश के बांदा के रहने वाले हैं. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई बांदा में ही पूरी की. इसके बाद 5वीं कक्षा के बाद उन्हें कानपुर भेजा गया, जहां उन्होंने 6वीं से 12वीं तक की पढ़ाई बीएनएसडी स्कूल से पूरी की. 12वीं के बाद सत्यम ने JEE की परीक्षा दी और शानदार सफलता हासिल की. उनकी मेहनत रंग लाई और उन्हें देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक, IIT खड़गपुर में दाखिला मिल गया. भारत में कुल 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) हैं, और यहां प्रवेश पाना आसान नहीं होता. सत्यम ने IIT खड़गपुर से इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी में बीटेक की डिग्री हासिल की और अपनी कक्षा में टॉपर रहे. इतना ही नहीं, उन्होंने यहीं से एमटेक की डिग्री भी पूरी की. सत्यम के पिता, डॉ. विजय कुमार पांडे ने एक साक्षात्कार में बताया कि सत्यम बचपन से ही पढ़ाई में तेज थे और स्कूल के दिनों से ही प्रतिभाशाली रहे. उनके दादा स्व. प्रोफेसर दीनानाथ पांडे शिक्षा के प्रति बेहद जागरूक थे और उन्होंने अपने जनपद में शिक्षा के क्षेत्र में काफी योगदान दिया था.

IIT से 40 लाख का पैकेज
देश भर के युवा IIT में दाखिला पाने का सपना देखते हैं, लेकिन यह मौका बहुत कम लोगों को मिलता है. माना जाता है कि IIT से पढ़ाई करने पर अच्छे पैकेज की नौकरी पक्की हो जाती है. यहां कैंपस प्लेसमेंट में बड़ी कंपनियां आती हैं और प्रतिभाशाली छात्रों को चुनती हैं. सत्यम पांडे ने भी IIT खड़गपुर से कैंपस प्लेसमेंट के जरिए एक शीर्ष कंपनी से 40 लाख रुपये के पैकेज का ऑफर हासिल किया. उनकी इस उपलब्धि पर IIT के निदेशक डॉ. बीके तिवारी ने उन्हें सम्मानित भी किया. सत्यम की लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, वह वर्तमान में Accenture में डेटा साइंटिस्ट के रूप में काम कर रहे हैं.


# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews