HP : दलाई लामा के जन्मदिन पर हो सकती है उत्तराधिकारी की घोषणा

By Anuj Kumar | Updated: June 30, 2025 • 4:27 PM

धर्मशाला में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा (Dalai Lama) का 90वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाएगा। इस उत्सव पर चीन की नजरें टिकी रहेंगी। अटकलें हैं कि दलाई लामा अपने उत्तराधिकारी की घोषणा कर सकते हैं। केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के कई मंत्री भी इसकी संभावना जता चुके हैं। दलाई लामा ने अपनी किताब में लिखा था कि उनका उत्तराधिकारी चीन (China) के बाहर जन्म लेगा संभवतः भारत में।

तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा अगले हफ्ते अपना 90वां जन्मदिन मनाएंगे। 6 जुलाई को धर्मशाला के मैकलोडगंज में दलाई लामा का जन्मदिवस बेहद धूमधाम से मनाया जाएगा। वहीं, इस उत्सव पर चीन की नजरें भी भारत पर टिकी होंगी। अटकलें लगाई जा रही हैं कि जन्मदिन की 90वीं वर्षगांठ पर दलाई लामा अपने उत्तराधिकारी की घोषणा कर सकते हैं।

बता दें कि केंद्रीय तिब्बती प्रशासन (CTA) के कई मंत्री दलाई लामा के जन्मदिन पर उत्तराधिकारी घोषित करने की संभावना जता चुके हैं। इस लिस्ट में CTA के निर्वाचन प्रमुख पेनपा त्सेरिंग और उपसभापति डोलमा त्सेरिंग का नाम भी शामिल है।

धर्मशाला में होगा तीन दिवसीय कार्यक्रम

निर्वासित तिब्बती सरकार का मुख्यालय भी मैकलोडगंज में मौजूद है। ऐसे में दलाई लामा के जन्मदिवस का कार्यक्रम 2 जुलाई से ही शुरू होगा, जो तीन दिन तक चलेगा। इस दौरान धर्मशाला में तिब्बती बौद्ध लीडर्स का जमावड़ा देखने को मिलेगा। वैसे तो दलाई लामा का जन्मदिवस 6 जुलाई को है, लेकिन तिब्बती कैलेंडर के अनुसार दलाई लामा कल यानी 1 जुलाई को ही 90 वर्ष के पूरे हो जाएंगे।

दलाई लामा ने उत्तराधिकारी पर तोड़ी थी चुप्पी

बता दें कि दलाई लामा ने अपनी किताब वॉयस फॉर वायसलेस में चीन को तगड़ा झटका दिया था। उन्होंने साफ शब्दों में लिखा था कि उनका उत्तराधिकारी चीन के बाहर जन्म लेगा और मुमकिन है कि वो देश भारत होगा। दलाई लामा ने अपनी किताब में लिखा-

Read more : Raja murder case: सोनम को फ्लैट देने वाले शिलोम ने यहां छिपा रखा था बैग

# National news #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi delhi latestnews trendingnews