Summer Hair Care: सिर पर हो गई हैं घमौरियां तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खा

By Kshama Singh | Updated: May 6, 2025 • 8:37 PM

जानिए इस्तेमाल का तरीका और फायदे

गर्मियां शुरू होते ही शरीर से पसीना पानी की तरह पहना शुरू हो जाता है। इस मौसम में लोग घमौरियों से परेशान रहने लगते हैं। गर्मियों में यह एक आम बीमारी है, जोकि सही देखभाल से कम की जा सकती है। लेकिन कई बार पीठ, पेट और हाथों के साथ-साथ सिर पर भी घमौरियां हो जाती हैं। जिसकी वजह से सिर में खुजली, जलन और कई बार दर्द होने लगता है। हालांकि इस परेशानी से निजात पाने के लिए मार्केट में आपको तमाम तरह के ऑप्शन मिल जाएंगे। ऐसे में अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो आप कुछ घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल कर सकती हैं। इन घरेलू नुस्खों को आजमाने से आपके बाल भी खराब नहीं होंगे और इसका अपना फायदा भी पूरा मिलेगा।

घमौरियों से बचने के लिए पुदीने के पानी से बालों को धोएं

पुदीने की पत्तियों का पानी में रात भर के लिए भिगो दें और फिर अगली सुबह उसी पानी से बालों को धो लें। आप सप्ताह में 2 से 3 बार ऐसा करना चाहिए। इससे स्कैल्प पर होने वाली घमौरियां ठीक हो जाएंगी।

पुदीने के पानी के फायदे

नारियल के तेल से मसाज

गर्मियों के मौसम में बालों में सिर्फ नारियल के तेल का इस्तेमाल करना चाहिए। बहुत से लोग कैस्टर ऑयल और सरसों का तेल भी लगाते हैं। लेकिन यह दोनों थिक ऑयल होते हैं। इसको बालों में लगने के बाद निकालना बहुत मुश्किल होता है। इसलिए 10 मिनट तक नारियल के तेल से बालों की मालिश करें। वहीं गर्मियों में बालों में पूरी रात ऑयल रखने की जरूरत नहीं होती है। आप तेल लगाने के 2 घंटे बाद वॉश कर देना चाहिए।

नारियल तेल लगाने के फायदे

गुलाब जल लगाएं

स्किन के लिए गुलाब जल एक नेचुरल टोनर और मॉइस्चराइजर की तरह काम करता है। इसको फेस और स्कैल्प दोनों जगह पर लगाया जा सकता है। स्कैल्प पर गुलाब जल लगाने से घमौरियां कम हो जाती हैं और बालों में शाइन आता है। आप चाहें तो इसको डायरेक्ट लगा सकती हैं, या फिर एलोवेरा जेल के साथ मिलाकर लगा सकती हैं। यह आपकी स्कैल्प को ठंडक देने के साथ ही घमौरियों की भी कम करता है।

गुलाब जल के फायदे

घमौरियों से बचने के उपाय

शहद का न करें इस्तेमाल

दरअसल, शहद की तासीर गर्म होती है और इसके इस्तेमाल से स्कैल्प ऑयली हो सकती है। हालांकि शहद एंटीफंगल होता है, लेकिन यदि स्कैल्प पहले से ऑयली है और घमौरियां हैं, तो शहद के इस्तेमाल से बचना चाहिए।

गर्म पानी से न नहाएं

कैसा भी मौसम हो, लेकिन बालों को गर्म पानी से वॉश नहीं करना चाहिए। इससे स्कैल्प में घमौरियां हो सकती हैं। गर्म पानी से बाल धोने से यह फ्रीजी हो सकते हैं और डैंड्रफ की समस्या हो सकती है।

गीले बाल न बांधें

अगर आप भी गीले बालों को बांध लेती हैं, तो आपको इस आदत से बचना चाहिए। क्योंकि इससे नुकसान हो सकता है। खासतौर पर गीले बालों को भी बांधने से घमौरियां हो सकती हैं। इसलिए पहले बालों को नेचुरली तरीके से सूखने दें और फिर जब यह सूख जाएं तब इनको बांधें।

ब्‍लोड्रायर न करें

अगर स्कैल्प पर घमौरियां हैं, तो आपको ब्लोड्रायर का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। क्योंकि इसका इस्तेमाल करने से स्कैल्प में जलन और खुजली बढ़ सकती है।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews Home Care latestnews Summer hair Cair trendingnews