Railway : लालकुआं से कोलकाता के बीच थावे होकर चलेगी सुपरफास्ट एक्सप्रेस

By Ankit Jaiswal | Updated: May 7, 2025 • 1:25 AM

सुपरफास्ट एक्सप्रेस को लेकर रेलवे ने जारी की अधिसूचना

Railway News: रेलवे ने लालकुआं से छपरा होते हुए कोलकाता जाने-आने वाले यात्रियों को विशेष सुविधा दी है। सुपरफास्ट एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। 05060/05059 लालकुआं-कोलकाता-लालकुआं स्पेशल ट्रेन कप्तानगंज, पडरौना, तमकुही रोड, थावे, छपरा, सीवान होते हुए कोलकाता तक चलेगी। यह ट्रेन लालकुआं से 15 मई से 26 जून तक प्रत्येक गुरुवार को तथा कोलकाता से 17 मई से 28 जून तक प्रत्येक शनिवार को 07 फेरों के लिए चलेगा।

सुपरफास्ट एक्सप्रेस का समय

सुपरफास्ट एक्सप्रेस का समय 05060 लालकुआं-कोलकाता ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 15 मई को लालकुआं से 13:35 बजे प्रस्थान करेगी और किच्छा से 13:57 बजे, भोजीपुरा से 15:10 बजे, पीलीभीत से 16:00 बजे, पूरनपुर से 17:05 बजे, मैलानी से 18:30 बजे, गोला गोकरननाथ से 18:55 बजे, गोरखपुर से 02:15 बजे, कप्तानगंज से 03:02 बजे, पडरौना से 04:02 बजे, तमकुही रोड से 04:52 बजे, थावे से 05:50 बजे, सीवान से 06:55 बजे होकर आसनसोल से 19:47 बजे, दुर्गापुर से 20:19 बजे, बर्द्धमान से 21:33 बजे, बैण्डेल से 22:25 बजे तथा नैहाटी से 22:55 बजे छूटकर कोलकाता 23:55 बजे पहुंचेगी।

कोलकाता से 17 माई को चलेगी ट्रेन

वहीं 05059 कोलकाता से 17 मई को 05:00 बजे प्रस्थान करेगी और नैहाटी से 05:50 बजे, बैंडेल से 06:17 बजे, वर्धमान से 07:35 बजे, दुर्गापुर से 08:38 बजे, आसनसोल से 09:13 बजे, चितरंजन से 09:38 बजे, छपरा से 21:40 बजे, सीवान से 22:35 बजे, थावे से 23:20 बजे, तमकुही रोड से 23:55 बजे, दूसरे दिन पडरौना से 00:32 बजे, कप्तानगंज से 01:32 बजे, गोरखपुर से 02:45 बजे, लालकुआं 15:45 बजे पहुंचेगी। सुपरफास्ट एक्सप्रेस से आम जनमानस को काफी सुविधा होगी। यात्रा करने वाले यात्री सकुशल अपने गंतव्य को पहुंचेंगे। इसी उद्देश्य से यह सुविधा शुरू की जा रही है। सुपरफास्ट एक्सप्रेस से काफी संख्या में यात्री यात्रा करेंगे।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews latestnews Railway railway news trendingnews