National : सुप्रीम कोर्ट : जांच अधिकारियों की भी जांच ज़रूरी

By Anuj Kumar | Updated: September 11, 2025 • 12:54 PM

नई दिल्ली । जांच ऐजेंसियों के अफसरों को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने एक महत्वपूर्ण टिप्पणी की है। कोर्ट ने कहा कि जांच करने वालों की भी जांच होना चाहिए। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट के उस आदेश को बरकरार रखा है जिसमें साल 2000 के एक मामले में तत्कालीन सीबीआई संयुक्त निदेशक नीरज कुमार और इंस्पेक्टर विनोद कुमार पांडेय के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया गया था। अदालत ने फैसला सुनाते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि कभी-कभी जांच करने वालों की भी जांच हो, ताकि जनता का भरोसा व्यवस्था में बना रहे।

भाई को शिकायत वापस लेने के लिए धमकाया

बता दें विजय अग्रवाल (Vijay Agarwal) ने आरोप लगाया था कि अधिकारियों ने उन्हें और उनके भाई को शिकायत वापस लेने के लिए धमकाया। शीश राम सैनी ने दस्तावेजों की जब्ती के दौरान प्रक्रियागत अनियमितता, डराने-धमकाने और अधिकारों के दुरुपयोग का आरोप लगाया। नीरज कुमार 2013 में रिटायर हुए, बाद में दिल्ली पुलिस आयुक्त भी रहे। हाईकोर्ट ने माना था कि गाली-गलौज और धमकी जैसे आरोप गंभीर और असत्य नहीं लगते। हालांकि सीबीआई की प्रारंभिक जांच में कहा गया था कि आरोप प्रमाणित नहीं हैं। हाईकोर्ट ने साफ किया था कि इतनी गंभीर शिकायतों को सिर्फ प्रारंभिक जांच के आधार पर खारिज नहीं किया जा सकता।

अधिकारियों ने अपने कर्तव्यों के निर्वहन में अनियमितता

जस्टिस पंकज मित्तल और जस्टिस पीबी वराले (Justice PB Vrale) की पीठ ने कहा कि हाईकोर्ट के 26 जून 2006 के आदेश से साफ है कि दोनों अधिकारियों ने अपने कर्तव्यों के निर्वहन में अनियमितता या गैरकानूनी कार्य किए और वे प्राथमिक दृष्टया अपराध के दोषी हैं। पीठ ने कहा, शिकायतों और याचिकाओं से यह स्पष्ट झलकता है कि दोनों अधिकारी मिलीभगत में काम कर रहे थे। यह तथ्य जांच का विषय है कि विनोद कुमार पांडेय ने नीरज कुमार के कहने पर कार्रवाई की या दोनों ने मिलकर।

अपराध 2000 में हुआ और अब तक जांच शुरू नहीं हो पाई

सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने कहा, यदि अदालत को यह संतोष है कि संज्ञेय अपराध का मामला बनता है, तो उसके आदेश में दखल देने का कोई कारण नहीं है। न्याय केवल किया ही न जाए बल्कि होते हुए दिखाई भी दे। यही कानून का मूल सिद्धांत है। अदालत ने कहा कि यह अपराध 2000 में हुआ और अब तक जांच शुरू नहीं हो पाई, यह न्याय के सिद्धांतों के विपरीत है। हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल को जांच सौंपी थी, वहीं सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जांच दिल्ली पुलिस ही करेगी, लेकिन यह कार्य एसीपी से ऊपर के रैंक के अधिकारी को सौंपा जाएगा

भारत में कुल कितने सुप्रीम कोर्ट हैं?

भारत में केवल एक ही सुप्रीम कोर्ट है, जो नई दिल्ली में स्थित है और देश की न्यायिक प्रणाली का सर्वोच्च न्यायालय है. यह भारत के सभी दीवानी और आपराधिक मामलों के लिए अपील की अंतिम अदालत है और सभी विवादों का सर्वोच्च न्यायालय है. 

भारत का सर्वोच्च न्यायालय कौन सा है?

भारत के सर्वोच्च न्यायालय का गठन भारतीय संविधान के भाग V के अध्याय IV के अनुसार किया गया था। भारतीय संविधान का चौथा अध्याय “संघीय न्यायपालिका” है। इस अध्याय के अंतर्गत, भारत के सर्वोच्च न्यायालय को सभी अधिकार क्षेत्र प्राप्त हैं। अनुच्छेद 124 के अनुसार, भारत का सर्वोच्च न्यायालय गठित और स्थापित किया गया था।

Read More :

# Supreme Court news # Vijay Agrwarl news #Breaking News in Hindi #Delhi Police news #Highcourt news #Hindi News #Justice Pankaj Mittal news #Latest news #Vinod Kumar Pandey news