Rajsthan : भारत-पाक बॉर्डर के पास मिला संदिग्ध ड्रोन

By Anuj Kumar | Updated: May 15, 2025 • 3:03 PM

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ क्षेत्र में आज संदिग्ध ड्रोन मिलने से सनसनी फैल गई।

श्रीगंगानगर। सीजफायर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध का खतरा फिलहाल टल सा गया है, लेकिन श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ क्षेत्र में आज संदिग्ध ड्रोन मिलने से सनसनी फैल गई। अनूपगढ़ उपखंड के सीमावर्ती गांव 12 ए में गुरुवार सुबह मिली ड्रोननुमा वस्तु हवाई जहाज के आकार की बनी हुई है। जिसमें कैमरे भी लगे हुए है।

सुबह लगभग साढ़े 8 बजे ग्रामीणों को वन विभाग की भूमि पर यह वस्तु दिखाई दी। जिसकी सूचना ग्राम पंचायत सरपंच को दी। सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने तत्काल सूझबूझ दिखाते हुए इसकी सूचना पुलिस में दी।

सुरक्षा घेरे में लिया पूरा क्षेत्र

सूचना मिलते ही थानाधिकारी ईश्वर जांगिड़ पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। साथ ही सीमा सुरक्षा बल की टीम भी मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को सुरक्षा घेरे में ले लिया। लगभग 500 मीटर का सुरक्षा घेरा बनाकर सभी को दूर रहने के निर्देश दिए गए।

मौके पर पहुंचे ये अधिकारी

मौके पर एडिशन एसपी सुरेंद्र कुमार, पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कौशिक, थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद, सेना के अधिकारी, सीआईडी, आईबी तथा सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी सहित विभिन्न एजेंसियां मौके पर जांच पड़ताल के लिए जुटी हुई है।

5 से 7 फीट लंबा ड्रोन, टूटा हुआ कैमरा मिला

मौके से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह ड्रोननुमा वस्तु लगभग 5 से 7 फीट लंबी है और इसमें लगा कैमरा टूटकर अलग गिरा हुआ पाया गया। प्रथम दृष्टया यह कोई निगरानी या सर्विलांस ड्रोन प्रतीत होता है, हालांकि इसकी पुष्टि जांच के बाद ही की जा सकेगी।

थानाधिकारी बोले- अभी जांच जारी

थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि जांच की जा रही है कि यह ड्रोन कहां से आया है। किस उद्देश्य से उड़ाया गया था और क्या यह सीमा पार से आया है या भारतीय सेना या सीमा सुरक्षा बल की तरफ से उड़ाया गया है। उन्होंने बताया कि स्थिति साफ नहीं है कि यह पाकिस्तान की तरफ से आया हो। संदिग्ध वस्तु की जांच पूरी होने के बाद ही वस्तु की प्रकृति व उद्देश्य के बारे में स्पष्ट जानकारी मिल पाएगी। फिलहाल सुरक्षा की दृष्टि से इसे एक संवेदनशील मामला मानते हुए सतर्कता बरती जा रही है।

Read more : दरभंगा में रोका गया राहुल गांधी का काफिला

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews