Latest Hindi News : ग्रीस के पीएम मित्सोताकिस और मोदी के बीच बातचीत, एफटीए पर बनी सहमति

By Anuj Kumar | Updated: September 20, 2025 • 11:46 AM

नई दिल्ली । वैश्विक संघर्षों और टैरिफ संकट की चुनौती के बीच शुक्रवार को ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोताकिस ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को फोन कर उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी ने उनके प्रति आभार व्यक्त किया। दोनों नेताओं ने व्यापार, निवेश, तकनीक, शिपिंग, रक्षा, सुरक्षा, कनेक्टिविटी और आमजन के बीच संबंधों से जुड़े घटनाक्रम का स्वागत किया। साथ ही भारत-ग्रीस (India- Greace) सामरिक साझेदारी को भविष्य में और मजबूत बनाने पर सहमति जताई गई।

साझा क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय हित

वार्ता में साझा हितों से जुड़े क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मामलों पर विचार-विमर्श हुआ। ग्रीस के प्रधानमंत्री ने भारत और यूरोपीय संघ (EU) के बीच जल्द ही पारस्परिक रूप से लाभकारी मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को समर्थन दिया।

आने वाले शिखर सम्मेलनों में सहयोग

मित्सोताकिस ने अगले साल 2026 में भारत की मेजबानी में आयोजित होने वाले कृत्रिम मेधा (एआई) शिखर सम्मेलन की सफलता के लिए भी सहयोग प्रदान किया।

भविष्य में संपर्क बनाए रखने पर सहमति

पीएम मोदी और पीएम मित्सोताकिस ने भविष्य में भी एक-दूसरे के संपर्क में बने रहने पर सहमति जताई। बीते सप्ताह भारत और ईयू के बीच नई दिल्ली में एफटीए को लेकर 13वें दौर की वार्ता हुई थी।

भू-राजनीतिक महत्व

भारत और ग्रीस के बढ़ते संबंध, भूमध्य सागर में चीन के प्रभाव और पाकिस्तान, अजरबैजान, तुर्किये के त्रिपक्षीय गठजोड़ के परिप्रेक्ष्य में भी अहमियत रखते हैं।

Read More :

# EU News # India greace News #Azarbaijan News #Breaking News in Hindi #FTA News #Hindi News #India news #Latest news #PM Narendra Modi news