supreme-court : केंद्र सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में तमिलनाडु सरकार की याचिका

By digital@vaartha.com | Updated: May 21, 2025 • 10:57 AM

तमिलनाडु सरकार ने केंद्र सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। ये याचिका समग्र शिक्षा योजना से जुड़े तमिलनाडु सरकार और केंद्र के विवाद से जुड़ी हुई है।

तमिलनाडु सरकार ने समग्र शिक्षा योजना के तहत कथित रूप से धनराशि रोके रखने के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री M K स्टालिन के निर्देशानुसार तमिलनाडु राज्य ने समग्र शिक्षा योजना पर अनुच्छेद 131 के तहत केंद्र सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। आइए जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में।

केंद्र के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका में 2 हजार 299 करोड़ 30 लाख 24 हजार 769 रुपये की रिकवरी की अपील की गई है। साथ ही मूल राशि पर 6% प्रति वर्ष की दर से ब्याज का भुगतान की मांग की गयी है। याचिका में ये भी मांग रखी गई है कि NEP और पीएम श्री स्कूल योजना तमिलनाडु राज्य पर बाध्यकारी नहीं है, जब तक कि राज्य सरकार स्वयं इसे लागू न करे।

क्या बोली तमिलनाडु सरकार?

DMK ने क्या कहा?

Read more: National : सिविल जज के लिए 3 साल की प्रैक्टिस अनिवार्य : सुप्रीम कोर्ट

#supreme-court Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi Tamil Nadu today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार