Taxi: ‘भारत टैक्सी’ लॉन्च से बदलेगा कैब बाजार

By Dhanarekha | Updated: September 5, 2025 • 9:13 PM

ओला-उबर से सस्ती नई सर्विस

नई दिल्ली: नई दिल्ली में जल्द ही ‘भारत टैक्सी’(Bharat Taxi) नाम से नई कैब सेवा शुरू होने जा रही है। सहकारिता मंत्रालय के मार्गदर्शन में लॉन्च होने वाली यह सेवा नवंबर 2025 से सॉफ्ट लॉन्च होगी और दिसंबर से दिल्ली(Delhi) व गुजरात में बड़े स्तर पर उपलब्ध होगी। यह ऐप बेस्ड कैब सेवा होगी, लेकिन खास बात यह है कि इसे प्रीपेड बूथों से भी बुक किया जा सकेगा। यह सुविधा एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और मेट्रो स्टेशनों पर मिलेगी

सस्ती सेवा और बिना सर्ज प्राइसिंग

भारत टैक्सी(Taxi) का मकसद लोगों को ओला-उबर(Uber) से सस्ती कैब उपलब्ध कराना है। इसमें ड्राइवरों से कम कमीशन लिया जाएगा, जिससे उन्हें अधिक कमाई होगी और यात्रियों के लिए किराया भी सस्ता होगा।
इस सेवा में सर्ज प्राइसिंग का झंझट नहीं होगा। यानी डिमांड बढ़ने या पीक आवर्स में भी कीमतें नहीं बदलेंगी। चाहे शादी का सीजन हो या ऑफिस टाइम, यात्रियों को एक समान दर पर टैक्सी मिल सकेगी।

ड्राइवरों का रजिस्ट्रेशन और फायदे

अब तक देश के चार राज्यों से 614 ड्राइवर सहकार कॉपरेटिव लिमिटेड सोसायटी से जुड़ चुके हैं। इनमें दिल्ली से 254, गुजरात से 150, महाराष्ट्र से 110 और उत्तर प्रदेश से 100 ड्राइवर रजिस्टर्ड हैं। यह संख्या लगातार बढ़ रही है।

ड्राइवरों को इस योजना के सदस्य भी बनाया जाएगा। इससे उन्हें भविष्य में डायरेक्टर लेवल तक पहुंचने का अवसर मिलेगा। ऐसे कदमों से ड्राइवरों की आर्थिक स्थिति और बेहतर होगी।

आईआईएम बेंगलुरु की स्टडी और विस्तार योजना

इस सेवा को सफल बनाने के लिए आईआईएम बेंगलुरु भी अध्ययन कर रहा है। इसमें यह जांचा जाएगा कि किन शहरों में कैब की मांग सबसे अधिक है। इसी आधार पर मार्केटिंग और विस्तार की रणनीति तैयार होगी।
सेवा में टू-व्हीलर, ऑटो-रिक्शा और लग्जरी कारें भी जोड़ी जाएंगी। साथ ही लोग आठ घंटे या प्रति ट्रिप के हिसाब से भी बुकिंग कर सकेंगे। दिल्ली और गुजरात से शुरुआत के बाद इसे चरणबद्ध तरीके से अन्य राज्यों तक बढ़ाया जाएगा।

भारत टैक्सी आम उपभोक्ताओं के लिए कैसे फायदेमंद होगी?

यह सेवा सस्ती दरों पर कैब उपलब्ध कराएगी। साथ ही इसमें सर्ज प्राइसिंग नहीं होगी, जिससे यात्रियों को हर समय एक समान किराया देना होगा। प्रीपेड बूथ से बुकिंग का विकल्प भी बड़ी राहत देगा।

ड्राइवरों को इस योजना से क्या लाभ मिलेगा?

कम कमीशन कटने से ड्राइवरों की आमदनी बढ़ेगी। उन्हें सहकार समिति का सदस्य भी बनाया जाएगा, जिससे लंबे समय में बेहतर अवसर और स्थिर आय सुनिश्चित होगी।

अन्य पढ़े:

# Paper Hindi News #BharatTaxi #Google News in Hindi #Hindi News Paper #IndianCabMarket #MakeInIndia #OlaUber #RideHailing