Asia Cup 2025 : नहीं खेलेगी टीम इंडिया! पाक करारा झटका

By Anuj Kumar | Updated: May 19, 2025 • 11:35 AM

नई दिल्ली।  एशिया कप 2025 को लेकर बीसीसीआई ने एशिया क्रिकेट काउंसिल को बताया है कि भारतीय टीम टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेगी। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए यह फैसला लेने की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई महिला इमर्जिंग एशिया कप से भी हट रहा है। माना जा रहा है कि बीसीसीआई के इस फैसले से एशिया कप 2025 रद्द भी हो सकता है।

 एशिया कप 2025 को लेकर बड़ी रिपोर्ट सामने आई है। बीसीसीआई ने एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) यानी जिसके हेड पाकिस्तान के मोहसिन नकवी हैं, उन्हें ये जानकारी दी हैं कि भारतीय टीम एशिया कप में हिस्सा नहीं लेगी।

बीसीसीआई का कहना है कि वह अपनी महिला टीम को भी इमर्जिंग एशिया कप में हिस्सा नहीं लेने देंगे, जो जून में श्रीलंका में होने वाला है और पुरुष एशिया कप 2025 में भी टीम इंडिया भाग नहीं लेगी।

भारतीय टीम नहीं खेलेगी एशिया कप

दरअसल, भारतीय टीम के एशिया कप 2025 के लिए हिस्सा नहीं लेने की खबर सामने आई है। ये फैसला भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण लिया जा सकता है। इसकी ऑफिशियल जानकारी अभी तक सामने नहीं आई। बता दें कि पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद हाल ही में भारत ने पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर एक सैन्य कार्यवाई की थी, जिसका नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ था।  

एशिया कप के ज्यादातर स्पॉन्सर भारत से

बता दें कि इस साल का एशिया कप भारत में होना है और अगले साल टी20 वर्ल्ड कप है इसलिए यह टी20 फॉर्मेट में खेला जाना था। पिछला एशिया कप 2023 में हुआ था, जिसे भारत ने श्रीलंका को हराकर जीता था। ये माना जा रहा है कि एशिया कप के ज्यादातर स्पॉन्सर भारत से हैं, इसलिए बीसीसीआई के इस फैसले से यह टूर्नामेंट रद्द भी हो सकता है।

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews